मिलावट विषय को भारत सरकार को जनता को गंभीरता से लेना होगा…..बलबीर शर्मा

धार्मिक से लेकर इंसान के काम आने वाली हर वस्तु पर मिलावट हो रहा है जो आंतरिक अलगाव जनहानि के कारण बनेगा…. श्याम गुप्ता

रायगढ़ / पुरे देश के अंदर मिलावट के गजब के गलत कार्य के दौर चल रहे जिसे धार्मिक राजनीती रंग देकर आने वाले समय में होने वाले आंतरिक अलगाव जन जीवन के लिए महा खतरा स्थिति जो पनप रहा है उसे अनदेखा किया जा रहा यह कथन नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के है जिनके साफ तौर पर कहना है भारत सरकार को देश के जन जन की सुरक्षा को ध्यान पर रखकर जो देश में मिलावट में कालाबाजारी चल रही है उसे खत्म करनी पड़ेगी साथ ही धार्मिक अलगाव को रोकने खाने में थूक यूरिन या बिरयानी में यूरिन सब्जी में दूध में प्रसाद में गाय की सूअर की चर्बी जैसे घटना के कठोर सजा के प्रावधान होनी चाहिए हर खाने के समान से लेकर दवाई नशे की टेबलेट इंजेक्शन जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य से सम्बन्ध में अगर मिलावट हो रहा है तो गंभीर बात है वहीं नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रेंशी श्याम गुप्ता जी ने कहाँ देश के आंतरिक हालात सही नहीं है अलगाव वादी ताकतें देश के लोगों को तोड़ने के काम तो कर ही रहे पर देश में जो पूजा पाठ से लेकर खान पान जैसे सामानो में मिलावट वो भी नीच हरकत वाली जो माफ़ी के लायक नहीं इसकेलिए दोषियों को कठोर कार्यवाही जब तक नहीं होगी अपराधियों के मनोबल कम नहीं होगा ये हर राज्य की सरकार एवं भारत सरकार को राजनीती से ऊपर उठकर जनहित के लिए देश में करना पड़ेगा तभी मिलावट कम होगी