रायगढ़ से 6 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय अंडर-19 रग्बी में चयन जिले का गौरव बढ़ा

हेड कोच आबिद शाबरी की मेहनत रंग लाई, राज्य स्तर तक पहुंचा सफर
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़।
रायगढ़ जिले ने खेल जगत में एक और स्वर्णिम उपलब्धि अर्जित की है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव एवं जिला खेल अधिकारी जीवन नायक के कुशल मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय अंडर-19 रग्बी टीम के लिए हुआ है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि में तरकेला विद्यालय का योगदान विशेष उल्लेखनीय रहा, जहाँ से चार खिलाड़ियों – आनंद महांत , रोशन सिदार , मनीष पाव एवं अमर कुमार खूंटे का चयन किया गया। इन खिलाड़ियों की सफलता के पीछे विद्यालय के पी.टी.आई. आबिद शाबरी का अथक परिश्रम और मार्गदर्शन रहा। उन्होंने पूरे रायगढ़ जिले की टीम के हेड कोच के रूप में खिलाड़ियों में निरंतर उत्साह और खेलभावना जगाई, जिसका परिणाम है कि जिले के खिलाड़ी राज्य स्तर तक पहुँचे।
इसी तरह कोतरा विद्यालय से हुतेश पटेल का चयन हुआ, जिनकी सफलता में वहाँ के पी.टी.आई. शांतनु राय का विशेष योगदान रहा। वहीं सेजेस चपले विद्यालय से मेघा डनसेना का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ, जिसकी उपलब्धि के पीछे पी.टी.आई. सुश्री प्रिया सिदार की मेहनत और मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहे।
रग्बी खेल में रायगढ़ जिले के इन खिलाड़ियों ने जिस अनुशासन, लगन और जुझारूपन का प्रदर्शन किया है, वह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। खिलाड़ियों की इस सफलता से न केवल विद्यालय और परिवार गौरवान्वित हुए हैं, बल्कि पूरा रायगढ़ जिला खेल के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बना रहा है।
जिले के सभी शिक्षाविद, खेल प्रेमी एवं नागरिकों ने चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान के साथ सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट