Latest News

महाशिवरात्रि में माड़ो मेला का भव्य आयोजन

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम ग्राम पंचायत लोहड़ापानी में स्थित हिल स्टेशन में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में माड़ो मेला का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है, मेला की भव्यता देखने को दूर दूर से लोगों की भीड़ उमड़ी है जिसका आयोजन के सहयोगी आसपास के गांवों के द्वारा किया जाता है ।

*शिवमन्दिर में दर्शन एवम् माड़ो गुफा का प्रत्यक्ष विहार*

मारो गुफा में स्थित शिव मंदिर में जल विसर्जन, पूजा पाठ करने के बाद गुफाओं का विभिन्न आकारों में प्राकृतिक रूप से बनी गुफाओं का दर्शन, सेल्फी प्वाइंट , मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है।

*मेला परिसर  में भजन, कीर्तन, संगीतमय भजन*

भगवान शिव का संगीतमय भजन कथा एवं मनोरंजनात्मक नाटक लोगों के मन में भक्तिमय, विभिन्न प्रकार के भजनों में लोगों को झूमने को मजबूर कर देता है एवं आसपास की भजन कलाकार अपना कला को भजनों के माध्यम से  भक्तिमय के साथ साथ आनंदित कर रहे हैं।

*मेला परिसर में विभिन्न दुकान एवं झूला आकर्षण का केंद्र*

माड़ो गुफा के मेला परिसर में दूर-दूर से मेला में अपना दुकान लगाकर लोगों को मेला का माहौल देते हुए और मीना बाजार का होना मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है मेला परिक्षेत्र में अलग अलग दुकान का परिदृष्य देख कर आनंद का अनुभूति हो रही है।
*बृहद भंडारा की व्यवस्था*

माड़ो मंदिर समिति के द्वारा निस्वार्थ भाव से भंडारे का आयोजन आसपास के गांव की दानदाताओं के द्वारा बृहद रूप से भंडारे का आयोजन किया जाता है साथ ही मेला में आने वाले सभी श्रद्धालु गण भंडारे में शामिल होकर भगवान शिव का प्रसाद मानकर भोजन ग्रहण कर रहे हैं।


लैलूंगा ब्लॉक रिपोर्टर : सुरेश गुप्ता के साथ योगेश चौहान की रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button