महाविद्यालय घरघोड़ा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में छात्रों ने की सफाई
शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं सहित प्रोफेसर सेवा कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्वच्छता को बढ़ावा देने लिए कराया गया। जिसमें महाविद्यालय के स्वयं सेवकों एवं अन्य छात्र छात्राओं में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता में जागरूकता लाना है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति वैचारिक जागरूक करना है। जिससे लोगो में भी स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का निर्माण हो सके। भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार देवांगन के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत अपने आसपास के स्वच्छता बनाए रखने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। श्री देवांगन ने दिन प्रतिदिन बढ़ते गंदगी के दुष्प्रभाव को बताते हुए इनके प्रति लोगों की जागरूकता नहीं होने पर चिंता जाहिर की, उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके पश्चात
स्वच्छता ही सेवा हेतु सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया और
उसके बाद महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई किया गया।