महान ग्राम पंचायत है एकताल जहाँ हमारे राष्ट्रीय राजकीय पुरुस्कृत कारीगर अनगिनत है…. व्ही विश्वनाथन
कारीगर प्रकोष्ठ के श्रेय जाता है गुरूदेव विश्वनाथन जी को…. हिमांशु चौहान
बेहतरीन विकास कार्य करने वाले परम् शिष्य हिमांशु चौहान के नेतृत्व एकताल पंचायत को बनाएंगे सर्व सुविधा युक्त …. श्याम गुप्ता
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। एकताल ग्राम पंचायत विकास खंड पुसौर रायगढ़ जो छत्तीसगढ़ के महान ग्राम पंचायत है जहाँ पचास से ऊपर राज्य स्तर के सम्मान एवं कई राष्ट्रीय स्तर के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मंत्री पुरस्कार सर्वोच्च शिल्प गुरु के महान सम्मान प्राप्त कर चूका है जहाँ कारीगरों के उत्तथान के लिए ग्राम पंचायत एकताल नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के सयुंक्त तत्वाधान में कारीगर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के पूर्व राष्ट्रीय समन्यवक एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक व्ही विश्वनाथन आचारी जी, रेंशी श्याम कुमार गुप्ता संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन, कृष्णा प्रजापति प्रदेश सह संयोजक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, ग्राम पंचायत के सरपंच पति पंच हिमांशु चौहान,अन्तर्यामी होता उपसरपंच व सभी पंच गांव के पूर्व सरपंच विजय पंडा, अग्नि पंडा जी भारत सरकार के सर्वोच्च शिल्प गुरु पुरस्कार से सम्मानित गोविन्द झारा, राष्ट्रपति प्रधानमंत्री पुरस्कृत परिवार धनी झारा नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के पदाधिकारी अनिरुद्ध गुप्ता, देव विश्वकर्मा एवं समस्त राष्ट्रीय पुरस्कार राजकीय पुरस्कार से सम्मनित परिवार ग्राम वासियो की गरिमामय मुख्य आतिथ्य उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विश्वनाथन जी जहाँ छत्तीसगढ़ में कारीगरो के हित के लिए सभी कारीगरों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें विश्वकर्मा योजना के पंजीयन नियमों की जानकारी उसके कारीगर को होने वाले फायदे गिनाये वहीँ पर प्रदेश सह सयोंजक कृष्णा प्रजापति ने पुरे ऊर्जा के साथ सभी कारीगरों को आगे आकर उन्हें कारीगर एकता जिंदाबाद के नारे के साथ जल्द पंजीयन सुविधा करवाने पर अपनी बात रखी वहीँ अपने उद्बोधन में नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता ने कहा की ग्राम पंचायत एकताल मेरे परम शिष्य हिमांशु चौहान के नेतृत्व बेहतरीन विकास कार्य हुआ है उनके नेतृत्व एकताल पंचायत को सर्व सुविधा युक्त बनाएंगे जिससे हर क्षेत्र में यहाँ के प्रतिभाओ को सम्मान मिल सके सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में व्ही विश्वनाथन जी के आगमन से एकताल पंचायत एवं जिला के कारीगरों को फायदे होने के की बात कही आभार ग्राम पंचायत एकताल हिमांशु चौहान ने किया सभी के साथ सबके विश्वास आशीर्वाद से एकताल पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत बने आप सबके आगमन से नए ऊर्जा के संचार हुआ है आप सभी अतिथियों समस्त पंच ग्रामवासियो का आभार व्यक्त करता हूँ।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️