रायकेरा दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे में पर्दाफाश: पिता की हत्या करने वाले बेटे सहित दो आरोपी गिरफ्तार (मुआवजा बनी वजह)

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम समाचार विवरण:रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में दशहरे के पावन दिन एक सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड सामने आया, जिसका पुलिस ने भरोसेमंद और तेजी से की गई कार्रवाई के तहत महज 24 घंटों में खुलासा कर दिया। इस जघन्य अपराध में घर के बुजुर्ग घुराउ राम सिदार (55) और उनकी सास सुकमेत सिदार (70) की हत्या उनके ही घर में गला घोंटकर कर दी गई थी।घटना की सूचना 3 अक्टूबर को कोटवार सकिर्तन राठिया ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने शवों को देखा और जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत गला दबाने और मारपीट के कारण हुई पुष्टि हुई। जांच में पुलिस को मृतक के बेटे रविशंकर सिदार और ग्रामीण रामप्रसाद सिदार पर शक हुआ। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल करते हुए बताया कि यह हत्याएं एनटीपीसी से मिले मुआवजे को लेकर पुरानी रंजिश की वजह से हुईं।जांच में सामने आया कि 2 अक्टूबर की शाम रविशंकर ने अपने पिता का गला रस्सी से घोंटकर हत्या कर दी। जब इस वारदात को देखकर वृद्धा सुखमेत सिदार ने विरोध किया, तब आरोपियों ने उनकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में इस जटिल मामले को सुलझाने में स्थानीय पुलिस टीम के सदस्यों ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया, जिसके कारण दोषियों को जल्दी गिरफ्तार किया जा सका।इस बावत पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला केवल एक हत्या नहीं, बल्कि परिवार में पिछले समय से चल रहे मुआवजे के विवाद का पुराना ज्वलंत मुद्दा था, जिसने इस निर्दयी घटना को जन्म दिया। ग्रामीण अब न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं, और पुलिस व् प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।यह घटना दशहरे के पावन अवसर पर घटित होने के कारण पूरे क्षेत्र में गहरा सदमा और चिंता फैल गई है, साथ ही स्थानीय प्रशासन की सक्रियता को भी नए सिरे से परखा जा रहा है।