Latest News
मवेशियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन दिवाल से टकराई, मवेशियों को आई चोट,, तस्कर पुलिस की गिरफ्त में!

अमरदीप चौहान/अमरखबर:लैलूंगा। इस वक़्त की बड़ी खबर लैलूंगा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पर मवेशियों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दीवाल से टकरा गई है। जिसमें मवेशियों को चोट आई है।
यह घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के झगरपुर गांव के पास बताई जा रही है..
जहां पर रायगढ़ की ओर मवेशी तस्करों द्वारा मवेशियों को पिकअप में भरकर लैलूंगा की ओर लाते रहे, वहीं अनियंत्रित होकर झगरपुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन दीवाल से टकरा गई जिसमें सभी मवेशियों को चोटें आई है। मिली जानकारी अनुसार घटना के तुरंत बाद लैलूंगा पुलिस पहुंचकर मवेशी तस्करों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। वहीं पुलिस आगे आवश्यक जांच कार्यवाही में जुटी हुई है। बहरहाल अब यह देखना होगा की तस्करों के खिलाफ पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है!!