Latest News

“मनरेगा में पद का खेल! रोजगार सहायक ने खुद को बताया मजदूर, सरकारी राशि भुगतान का गंभीर आरोप”

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम धरमजयगढ़ (रायगढ़)।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) जैसी गरीबों के लिए बनी जनकल्याणकारी योजना एक बार फिर सवालों के घेरे में है। रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचीरा से जुड़ा मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे योजनाओं की आड़ में नियमों को ताक पर रखकर कथित लाभ उठाया जा रहा है।

ग्राम पंचायत कंचीरा में पदस्थ रोजगार सहायक ललित यादव पिता पीतांबर यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025–26 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत एक आवास निर्माण कार्य में स्वयं को ही मजदूर दर्शाकर मजदूरी भुगतान करा लिया। आरोप है कि
Construction of PMAY-G House for Individuals (REG. NO. CH142620803 / 3313001110/IF/IAY/1980849)
कार्य में फर्जी तरीके से मस्टर रोल तैयार किया गया।

शिकायत आवेदन में उल्लेख है कि मस्टर रोल क्रमांक 10236, दिनांक 20 जून 2025 से 05 जुलाई 2025 तक कुल 16 मानक दिवस दिखाते हुए 4176 रुपये की राशि रोजगार सहायक ने अपने ही नाम से आहरित कर ली। जबकि मनरेगा के दिशा-निर्देश और पंचायत राज अधिनियम के अनुसार, कोई भी रोजगार सहायक स्वयं मनरेगा कार्य में मजदूर के रूप में भुगतान लेने का पात्र नहीं होता।

आवेदनकर्ता का कहना है कि यह कृत्य केवल आर्थिक अनियमितता नहीं, बल्कि पद के दुरुपयोग और शासकीय धन के संभावित गबन का मामला है। इससे न सिर्फ मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं, बल्कि ग्रामीण मजदूरों के हक पर भी सीधा असर पड़ता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता ने रायगढ़ कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपकर निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही दोष सिद्ध होने की स्थिति में संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है। आवेदन में यह भी आग्रह किया गया है कि मामले में त्वरित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

अब निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं। देखना होगा कि क्या मनरेगा में कथित रूप से नियमों की अनदेखी कर सरकारी राशि का लाभ उठाने के आरोपों पर सख्त कार्रवाई होती है या यह मामला भी फाइलों के बीच दबकर रह जाएगा।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button