मतदान केंद्र देवगढ़-1 की बीएलओ प्रीति चौहान सम्मानित, शत-प्रतिशत गणना पत्रक वितरण व डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/लैलूंगा/घरघोड़ा/तमनार। विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली लैलूंगा क्षेत्र की बीएलओ प्रीति चौहान को बुधवार को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। मतदान केंद्र क्रमांक 184—देवगढ़-1 की बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) प्रीति चौहान ने शत-प्रतिशत गणना पत्रक वितरण और डिजिटाइजेशन का कार्य समय सीमा से पूर्व और त्रुटिरहित तरीके से पूरा किया था, जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा ने उन्हें यह सम्मान सौंपते हुए उनके कार्य को निर्वाचन व्यवस्था के लिए “अनुकरणीय और प्रेरणादायी” बताया।
मतदाता सूची प्रबंधन में दिखी उत्कृष्टता
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ का दायित्व मतदान केंद्र पर मतदाता सूचियों का अद्यतन, गणना पत्रक वितरण, प्राप्ति और डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करना होता है। प्रीति चौहान ने—
सभी पात्र परिवारों तक गणना पत्रक पहुँचाया,
पूरे बूथ क्षेत्र में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित की,
और समय पर सभी दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन पूरा किया।
निर्वाचन विभाग ने पाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पूरी तरह सटीक, सुव्यवस्थित और अपडेटेड थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सराहा समर्पण
सम्मान समारोह के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा ने कहा—
> “निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। प्रीति चौहान ने लगन और जिम्मेदारी के साथ अपने सभी कार्य पूर्ण किए हैं, जो अन्य बीएलओ के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है।”
उन्होंने यह भी कहा कि सुचारु, त्रुटिरहित और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने में ऐसे अधिकारी आधारस्तंभ की भूमिका निभाते हैं।
चुनाव व्यवस्था में ‘ग्राउंड-लेवल हीरो’ की पहचान
अक्सर पर्दे के पीछे काम करने वाले बीएलओ को चुनावी मशीनरी की रीढ़ माना जाता है। मतदाता सूची अद्यतन से लेकर हर घर दस्तक अभियान तक, बीएलओ का कार्य ही चुनाव को विश्वसनीय और सटीक बनाता है।
देवगढ़-1 केंद्र की बीएलओ प्रीति चौहान की पहल और मेहनत ने यह साबित किया कि यदि जिम्मेदारी के साथ काम किया जाए तो ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में भी चुनावी प्रबंधन को बेहतरीन बनाया जा सकता है।
स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों ने दी बधाई
सम्मान के बाद क्षेत्र के कई अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और ग्रामीणजन ने प्रीति चौहान को बधाई दी। गांव के लोगों ने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर पहुँचकर किए गए कार्य से मतदान केंद्र की तैयारियां पहले से अधिक सुव्यवस्थित तरीके से पूरी हुईं।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान