Latest News

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी वार्ड 5 की नवनिर्मित साढ़े छह लाख की सड़क, संरक्षण के चलते तोड़ने के आदेश दरकिनार

ठेकेदार ने गुणवत्ताहीन सड़क का किया था निर्माण, जांच अधिकारियो की रिपोर्ट में पुष्टि के बाद भी नगर पंचायत सीएमओ मौन

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़।

प्रदेश के मानचित्र में घरघोडा नगर पंचायत प्रशासनिक अधिकारी- कर्मचारी की अजब- गजब कार्यप्रणाली से सुर्खियों में लंबे समय से बना  है। बेलगाम कार्यप्रणाली से जनता गाढ़ी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार कर राशियों का बंदरबांट किए जाने से विकास की गति में विराम लगने  लगा है। ताजा तरीन मामला  वार्ड क्रमांक 5 में से नव निर्मित सड़क में सामने आया है। गुणवत्ताहीन सड़क को तोड़ने के आदेश के बावजूद ठेकेदार अधिकारियों के संरक्षण में भुगतान की मांग किया गया है। ऐसे में वार्ड वासी इससे गहरी नाराजगी जताते हुए आंदोलन की राह में है।
दरअसल नगर पंचायत ने वार्ड नंबर 5 राजू साहू के घर से बाबूलाल साहू के घर तक 6.40 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण की निविदा निकाली गई। जिसमे ठेका दीप्ति मिश्रा को दिया गया था। लेकिन ठेकेदार ने घटिया निर्माण किया गया, सीमेंट की परत उधड़ते हुए धूल के गुब्बार ने जनता को परेशानी में डाल दिया। जिससे जनता का मिजाज उखड़ गया, काफी विवाद और भ्रष्टाचार पर आवाज बुलंद किए। शिकायतों के बाद नगर पंचायत सीएमओ ने सड़क की गुणवत्ता जांच के आदेश दिए। जांच में इंजीनियर ने अपने प्रतिवेदन में सड़क की गुणवत्ता खराब पाए जाने की पुष्टि की। प्रतिवेदन के आधार पर सीएमओ ने तत्काल सड़क तोड़ने के निर्देश जारी किए, लेकिन आज तक सड़क नहीं तोड़ी गई है। एक तरफ भ्रष्टाचार से बनी सड़क ओर दूसरी ओर तोड़े जाने के आदेश के बीच भुगतान की मांग ठेकेदार ने। पत्र जारी कर किया गया हैं। इन परिस्थितियों में घरघोडा पंचायत से लेकर नगर में इसकी चर्चा होने लगी है, लोगो मे रसूख और भ्रष्टाचार पर चटकारे लेते हुए तंज कस रहे है। राजनीतिक गलियारों में भी यह मुद्दा छाया हुआ है। बहरहाल जिस संरक्षण से सड़क का निर्माण घटिया किया गया है और अब भुगतान की मांग की जा रही है, इससे कही न कही ठेकेदार को लाभ पहुचाने की कोशिश में पंचायत के अधिकारियों कर रहे है, यह स्पष्ट होने लगा है। भ्रष्टाचार की इस खुली गाथा से वार्डवासी आक्रोशित हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

उड़ते धूल से वार्ड वासी परेशान, स्वास रोग की सताने लगी चिंता

वार्ड के लोगो ने चर्चा में बताए कि सड़क की गुणवत्ता खराब होने से उसकी परत उधड़ रही है, इससे धूल के कण के स्वरूप उड़ रहे है।उड़ती धूल से लोग खांसी, सर्दी-जुकाम और एलर्जी जैसी बीमारियों के घेरे जाने की चिंता सता रही है।इससे इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
इस लापरवाही से वार्डवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
———


नगर पंचायत प्रशासनिक अधिकारी की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के बजाय मानो एक तरफ से खुली छूट दी जा रही है ऐसा कहना गलत नहीं होगा क्योंकि जिस सड़क को अब तक तोड़ दिया जाना था उसे थोड़ा नहीं गया है। इसी का लाभ उठाकर कार्य के भुगतान की मांग तक कि जा रही है। ऐसे में अपने ही आदेश के परिपालन में नगर पंचायत के अधिकारी उदासीनता भारत रहे हैं जिससे उनके कार्यपाली पर सीधा सवाल उठने लगा है।
———
भ्रष्टाचार पर लगें लगाम- यश सिन्हा पार्षद
वार्ड 05 की सड़क काफी घटिया स्तर की बनी हुई है इसको लेकर हमारे द्वारा आंदोलन किया गया था, जिस पर नगर पंचायत प्रशासन ने  जांच के बाद सड़क तोड़ने का आदेश भी दिया है। लेकिन इस पर मौन धारण जिम्मेदार अधिकारी किए है इससे कही न कही ठेकेदार को लाभ देने की कोशिश की जा रही है।

यश सिन्हा पार्षद

संरक्षण में  ठेकेदार को लाभ देने का प्रयास – प्रेम अग्रवाल स्थानीय निवासी

अच्छी सड़क मूलभूत सुविधाएं हर वार्ड में होना चाहिए लेकिन इस दिशा में पहल तो शासन करती है परंतु भ्रष्टाचार कर शासन की अच्छी मंशा को ध्वस्त कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है वर्तमान में सड़क के धूल से  स्वास रोग से बीमार होने का डर है।

प्रेम अग्रवाल स्थानीय निवासी


इस पूरे मामले की जानकारी घरघोड़ा नगर पंचायत में बनाएं गए सड़क में भुगतान रोकने का आदेश दिया गया, जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की समझौता नही की जाएगी।

रमेश जायसवाल, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन
———–

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button