एनजीटी के आदेश को दरकिनार कर रहा जिंदल प्रबंधन! प्रभावित ग्रामीण कर रहे वृहद आंदोलन की तैयारी..

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। तमनार क्षेत्र के ग्राम सारसमॉल ,कोशमपाली के ग्रामीण कलेक्टर जन दर्शन में पहुंचकर जिंदल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। दर असल तमनार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सारसमॉल कोसम पाली आदि कोलखान क्षेत्र में से है । सन 2014 में उक्त गांव के लोग एन जी टी में मामला दर्ज किया था जिसके निर्णय 2022 में आया जिसके अनुसार बस्ती के 500 मीटर दूरी में खदान रहेगा और 125 मीटर ग्रीन बेल्ट रहेगा साथ ही गांव में स्वास्थ्य सुविधा के तहत अस्पताल रहेगा जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थ होंगे । लेकिन ऐसा नहीं कर जिंदल प्रबंधन द्वारा उन्हें विस्थापन करने की नोटिस दी गई है जो कि एन जी टी के आदेश के खिलाफ है।आज कलेक्टर को जन दर्शन में ज्ञापन देकर एन जी टी के आदेश का पालन करने के लिए की मांग की गई है। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि अगर उन्हें जबरिया विस्थापित किया जाता है तो वे चक्का जाम जैसे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


