ओडिशा बॉर्डर पर प्रशासन–पुलिस की कड़ी निगरानी: तमनार में 40 बोरी अवैध धान जब्त, कई मार्ग हुए बंद”

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 28 नवंबर। ओडिशा सीमा से अवैध धान की आवाजाही रोकने प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में बॉर्डर क्षेत्र में लगातार सघन चौकसी की जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सचेत किया गया है कि अवैध खरीद–फरोख्त या तस्करी की किसी भी सूचना को तुरंत प्रशासन तक पहुंचाएं, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।
बॉर्डर के चार रास्ते JCB से बंद
अवैध धान तस्करी के संभावित मार्गों को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तमनार पुलिस के साथ मिलकर हमीरपुर और बिजना के आसपास चार जगहों पर JCB मशीन से बड़े गड्ढे खुदवाकर उन रास्तों को बंद कर दिया है, जिनका उपयोग तस्कर चोरी-छिपे आवागमन के लिए करते थे।

धौराभांठा मेन रोड पर बड़ी पकड़
तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कल धौराभांठा मेन रोड पर एक पिकअप वाहन CG 13 UF 1071 को रोककर जांच की।
जांच में वाहन से ओडिशा से अवैध रूप से लाया गया 40 बोरी धान बरामद किया गया।
आरोपी:
नवीन सिदार (25 वर्ष), निवासी बिजना — वाहन चालक
किरन सिदार (28 वर्ष), निवासी बिजना — वाहन मालिक

BNSS की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई
प्रकरण में चालक नवीन सिदार के खिलाफ धारा 106 BNSS के तहत कार्रवाई करते हुए धान और वाहन जब्त कर लिये गए हैं।
साथ ही, वाहन मालिक किरन सिदार और चालक पर अलग से धारा 126 और 135(3) BNSS के अंतर्गत इस्तगासा पंजीबद्ध किया गया है।
तमनार पुलिस की निगरानी और सख्ती जारी
तमनार क्षेत्र में अवैध धान आवक को रोकने पुलिस लगातार गश्त, नाकेबंदी और गुप्त निगरानी बढ़ा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
समाचार सहयोगी केशव चौहान