Latest News

भाजपा सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को मिल रहा अपार जनसमर्थन

रायगढ़: देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के लिए जब से भाजपा ने राधेश्याम राठिया को अपना प्रत्याशी बनाया है तब से स्वयं को गौरवांवित महसूस करके जनता जनार्दन से मेल जोल का सिलसिला अनवरत जारी है,भौगोलिक मापदंड के आधार पर अपेक्षाकृत बड़ा संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद भी प्रतिदिन 8 से 10 गांवों का दौरा,कई नुक्कड़ सभाएं,पार्टी बैठक इन सबके बाद जनता से जिस आत्मीयता के साथ जनता जनार्दन की कसौटी पे यह खरा उतर रहें है इससे यह बात सत्य के अत्यंत ही करीब होती जा रही है की राधेश्याम रिकार्ड मतों से जीत रहे हैं।पार्टी ने कार्यकर्ताओं के बीच से धरातल की राजनीति में निपुण राधेश्याम को जब से प्रत्याशी बनाया है,तभी से कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

प्रातः10 बजे से रात्रि 10 बजे तक दौरा कार्यक्रम निरंतर जारी है,सांसद प्रत्याशी को अपने बीच पाकर क्षेत्रवासी भी खुश है,राधेश्याम के रूप में अभी से इनको एक जनसेवक की छवि दिख रही है।हर जगह जिस उत्साह के साथ ग्रामीण जन अपने प्रत्याशी का स्वागत अभिनंदन कर रहे है उससे प्रत्याशी में गजब की ऊर्जा आ रही है।आज प्रातः 10 बजे से रायगढ़ लोइंग मंडल के कोतरलिया ग्राम में इनका पहला कार्यक्रम हुआ जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने इनका स्वागत किया।इसके बाद लोइंग के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में माथा टेककर ग्रामवासियों का आशीर्वाद लेकर ग्राम कुकुर्दा में इनका स्वागत अभिनंदन किया गया।


ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए राधेश्याम राठिया ने कहा की मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं जिन्हे आप जैसे देवतुल्य जनता का सेवा का अवसर मिलने वाला है,देश के हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एक सेनानायक के रूप में राष्ट्रनिर्माण के लिए संकल्पित है,मुझे उनकी सेना में सैनिक बनने का सौभाग्य आप सभी की कृपा से मिलने वाला है।आज इस अवसर पर विकास केसरवानी,नंदकिशोर डनसेना, मंडल अध्यक्ष सुकलाल चौहान,विजय मिश्रा,जयंत प्रधान,सूर्यकांत त्रिपाठी, राजीव लोचन बेहरा(राजू), भागीरथी विश्वाल,नरेश मेहर,छवि पटेल,मनोहर प्रधान, मीनाक्षी गुप्ता,शैलेश प्रधान,सेतकुमार साहू,टीकाराम प्रधान,उमेश अग्रवाल,रवींद्र शर्मा,माधुरी साव,चक्र यादव, शरद पुरोहित,कमल प्रधान, ललाट गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता, परेश पुजारी,आनंद महापात्र एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित रही।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button