भाजपा ने जिला पंचायत के लिए सालिक सहित 13 प्रत्याशियों के नाम का किया घोषणा , एक नाम जल्द होगा घोषित

अमरदीप चौहान/अमरखबर:जशपुर जिला भाजपा ने त्रिस्तरीस पंचायत निर्वाचन 2025 के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष “भरत सिंह” ने जानकारी दी है कि जिले की “14 जिला पंचायत सीटों में से 13 पर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों” की घोषणा हो चुकी है, जबकि “एक सीट पर प्रत्याशी का नाम जल्द घोषित किया जाएगा”।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 श्री मंगल राम, क्षेत्र क्रमांक 2 श्रीमती सुमित्रा पैंकरा, क्षेत्र क्रमांक 3 श्रीमती प्यारो बाई, क्षेत्र क्रमांक 4 श्रीमती शांति भगत (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), क्षेत्र क्रमांक 5 श्रीमती ईश्वरी किशन, क्षेत्र क्रमांक 6 श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, क्षेत्र क्रमांक 8 श्रीमती अनिता सिंह, क्षेत्र क्रमांक 9 श्रीमती हिरामती पैंकरा, क्षेत्र क्रमांक 10 श्रीमती सरिता सिदार, क्षेत्र क्रमांक 11 श्री सालिक साय, क्षेत्र क्रमांक 12 श्रीमती सुरूची पैंकरा, क्षेत्र क्रमांक 13 श्री वेद प्रकाश भगत, क्षेत्र क्रमांक 14 श्रीमती दुलारी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।