Latest News
भाजपा अजा मोर्चा में नई जिम्मेदारी, हिमांशु चौहान को मिली प्रदेश संगठनात्मक पहचान

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
प्रदेश के शोध एवं नीति सह प्रभारी बनाये गए हिमांशु चौहान
रायगढ़। ग्राम पंचायत एकताल के सरपंच एवं सरपंच संघ पुसौर के अध्यक्ष, जुझारू भाजपा नेता अति स्नेही अनुज हिमांशु चौहान को प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का शोध एवं नीति सह प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। उनकी इस नियुक्ति को संगठन के प्रति समर्पण, जमीनी अनुभव और जनहित के कार्यों की पहचान माना जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं समर्थकों ने उन्हें अशेष शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे नई जिम्मेदारी में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और अनुसूचित वर्ग के हितों को नीति स्तर पर प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएंगे।
समाचार सहयोगी रेंशी श्याम गुप्ता