Latest News

ब्लैक डायमंड के लिए जंगल का डायवर्सन करने की तैयारी

रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के गांव के पड़ोसी में खुल रहा विस्फोटक कारखाना

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। खतरनाक रसायनों का इस्तेमाल कर खदानों के लिए विस्फोटक बनाने वाली कंपनी का अफसरों ने शानदार स्वागत किया है। किसी आम आदमी का काम भले ही महीनों में न होता हो, लेकिन ऐसी कंपनियों के लिए दो-चार दिनों में ही प्रक्रिया कर दी जाती है। सांसद राधेश्याम राठिया के गांव के पास स्थापित होने जा रहे विस्फोटक कारखाने के लिए दस एकड़ जंगल को नेस्तनाबूत करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि जंगल की जानकारी छिपाते हुए डायवर्सन की तैयारी कर ली गई है।

रायगढ़ जिले में कोई भी कंपनी बाहर से आकर बिना किसी अनुमति के जमीन खरीदकर उद्योग लगा सकती है। खदानों में उपयोग किए जाने वाले खतरनाक स्तर के विस्फोटक भी अब रायगढ़ में बनेंगे। रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के गांव छर्राटांगर से लगे हुए गांव डोकरबुड़ा में एक बारूद फैक्ट्री लगाने के लिए चुपचाप जमीन खरीद ली गई है। ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव्स कंपनी ने घरघोड़ा तहसील में अंदरुनी गांव डोकरबुड़ा में जमीन खरीदी। कंपनी मालिक आलोक खेतान के लिए प्रतीक वर्मा नामक व्यक्ति ने रजिस्ट्री करवाई।

खसरा नंबर 206 रकबा 1.9430 हे., खनं 207/1 रकबा 1.5890 हे. और खनं 207/2 रकबा 0.8090 हे. को खरीद लिया है। 4.341 हे. भूमि का नामांतरण भी हो चुका है। कंपनी ने एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर के समक्ष डायवर्सन का आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन ग्रामीणों ने शिकायत कर दी। कंपनी को अभी तक रायगढ़ में फैक्ट्री लगाने का लाइसेंस ही नहीं मिला है। इस फैक्ट्री में बेहद खतरनाक किस्म के केमिकल इस्तेमाल होते हैं। बताया जा रहा है कि डायवर्सन के लिए हल्का पटवारी ने जंगल की बात छिपाई है। इस जमीन पर घना जंगल है। इसे नष्ट करके बारूद फैक्ट्री लगाने की प्लानिंग है।

ब्लैक डायमंड कंपनी के अधिकारी ने पिछले दिनों घरघोड़ा जाकर कुछ अफसरों से मुलाकात भी की थी। कंपनी चुपचाप डायवर्सन के बाद जंगल को काटने की तैयारी में है। वहां एक-दो पेड़ नहीं बल्कि बेहद सघन वन है। इसलिए ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। ग्राम पंचायत से एनओसी भी नहीं मिली है। ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित ही नहीं हुआ है। अब आपत्ति को खारिज करने के लिए सांठगांठ चल रही है।

जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button