“बेटी बोझ नहीं, भविष्य की नींव है — उसे पढ़ाओ, बढ़ाओ और सशक्त बनाओ।”

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जितेंद्र जैन तथा तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अध्यक्ष/ विशेष न्यायाधीश श्री शहाबुद्दीन कुरैशी जी के मार्गदर्शन में एवं जिला अपर सत्र न्यायाधीश श्री अभिषेक शर्मा जी व सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार जी के परिपालन में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन (पैरालीगल वालिंटियर)अधिकार मित्र बालकृष्ण चौहान द्वारा थाना पूंजीपथरा परिसर में किया गया। हर साल 11 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। बालिका दिवस का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरूकता फैलाना है, बालिकाओं के अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित बनाना है और बालिकाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों की पहचान कर लड़कियों को और अधिक सशक्त बनाना है।शिक्षा , पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल और भेदभाव से सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और जबरन बाल विवाह।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लड़कियों के सामने आने वाले मुद्दों, जैसे शिक्षा, पोषण, जबरन बाल विवाह, कानूनी अधिकार और चिकित्सा अधिकार, के बारे में जानकारी दिया गया , लोगों को बताया गया कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान के लिए महिला हेल्पलाइन-181 , 1091, चाइल्ड लाइन 1098, नंबर के बारे में जानकारी दी गई। सायबर क्राइम, महिलाओं के घरेलू हिंसा, तथा मानव तस्करी के बारे में बताया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम थाना स्टाफ पूंजीपथरा के सहयोग से संपन्न हुआ।