बेटा ओपी चौधरी के विकास की आँधी भाजपा कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत हो गई सुनामी …..बलबीर शर्मा

बलबीर शर्मा के संकल्प था अगर भाजपा सरकार नगर निगम पंचायत की नही बनी पूरी जिंदगी नंगे पांव रहूँगा

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ / नगर निगम चुनाव के ऐतिहासिक नतीजे से भाजपा संगठन कार्यकर्ताओं के बेहतरीन मेहनत की सूनामी ओपी चौधरी के विकास की आंधी जनता के अपार स्नेह से पूरा छत्तीसगढ़ भाजपा मय हो गया है सक्रिय सदस्य भाजपा बलबीर शर्मा ने कहा मैंने संकल्प लिया है नगर निगम पंचायत चुनाव में हम अपनी सरकार बनाएंगे और अगर सरकार नहीं बनी तो सारी जिंदगी नंगे पांव रहूँगा एक पढ़ाव पार कर चुके हैं पंचायत चुनाव के भी बेहतरीन रिजल्ट होंगे भाजपा के समर्थन में क्योंकि जनता तय कर चुकी है मोदीजी के प्रदेश में विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी बेटा के बेहतरीन विकास कार्यों के योजनाओं हरि झंडी नेतृत्व से प्रदेश केबिनेट मंत्री विधायक जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूरे प्रदेश में जो भाजपा सरकार के विकास प्रदर्शन जनता देखी है उससे जनता पूरा संतुष्ट हैं जिसके परिणाम नगर निगम पंचायत चुनाव के रिजल्ट आया है जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं साथियों को भी हार्दिक शुभकामनाएं जिनके अथक प्रयास से हमारे प्रत्याशी लोग जीतकर आये हैं अब ट्रिपल इंजन की सरकार से बहूत ही तेजी से विकास कार्य होंगे l