बाईपास रोड किनारे मिली थी महिला की लाश! संदिग्ध मौत के एक माह बाद भी अनसुलझा है मामला!!
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कार्यप्रणाली पर उठ रहे गंभीर सवाल
घरघोड़ा। 29 अप्रेल को भेंड्रा बाईपास के झाड़ीयों मे एक महिला की संदिग्ध अवस्था मे घरघोड़ा पुलिस द्वारा लाश बरामद की गयी थी, महीने भर से ज्यादा हो गया लेकिन मृतिका की हत्या हुई या आत्महत्या की है आज तक इस संबंध में किसी प्रकार का खुलासा पुलिस नहीं की है, यह संदेह के दायरे में है। उक्त संबंध में लोगों के बीच भी चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। मृतिका के पीएम रिपोर्ट के संबंध मे जब मीडिया ने बीएमओ डॉ. पैंकरा से जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा की रिपोर्ट के बारे में डॉ. विकास शर्मा बता पाएंगे रिपोर्ट उनके पास है, इसके पश्चात हमने डॉ. शर्मा से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा हमारी तीन लोगों की टीम थी जिसमे मैं, बीएमओ डॉ. पैकरा और डॉ. पटेल शामिल रहे। एक महीने से ऊपर गुजर जाने के बाद भी पीएम रिपोर्ट की सही जानकारी नहीं देने के पीछे का कारण समझ से परे है। उक्त मृतिका का यह मामला सवालों के घेरे मे आ चुका है । अंत में मीडिया ने जब डॉ. पटेल से दूरभाष से सम्पर्क साधा तो उन्होंने कहा की आज डॉ.लकड़ा मैडम को पीएम रिपोर्ट दे देंगे ।