Latest News
बाईक की ईएमआई पे करने जा रहे युवक को भारी वाहन ने मारी टक्कर , हुई घटनास्थल पर मौत

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार देव प्रसाद महंत पिता तिलक दास निवासी पंडरीपानी थाना धर्मजयगढ़ अपने मोटरसाइकिल CG13 BD 4907 से मोटरसाइकिल कि किस्त जमा करने लैलूंगा के लिए घर से निकला था उसी समय बरौद के पास जयंत ढाबा औरामुड़ा तिराहा चौक के पास लगभग 9:30 बजे के आसपास तेज रफ्तार कि टहाइवा CG 15 ED 3327 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते हुए बाईक सवार देव प्रसाद को जोरदार टक्कर मार दी।
ठोकर से देव प्रसाद दूर फेंका गया और टक्कर जोरदार लगने के करण गंभीर चोट लगी और बाईक सवार देव प्रसाद कि मौके पर मौत हो गई। स्वजनों कि रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जाँच मे जुट गई है वही घटना करीत हाइवा चालक को गिरफ्तार कर हाइवा को जब्त कर लिया है।