बस्तर व नारायणपुर के पदाधिकारियों की सदस्यता समाप्त, पत्रकार महासंघ ने उठाया सख्त कदम
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायपुर। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन ने बड़ा निर्णय लेते हुए बस्तर और नारायणपुर जिले के निष्क्रिय पदाधिकारियों की सदस्यता समाप्त कर दी है। यह निर्णय 25 सितंबर को आयोजित वर्चुअल बैठक में लिया गया।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, उपाध्यक्ष विश्वप्रकाश शर्मा एवं नसीम कुरैशी, कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा, महासचिव निहारिका श्रीवास्तव, सचिव प्रताप नारायण बेहरा और मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव शामिल रहे।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि संगठन ने तय किया था कि 31 दिसंबर 2025 तक यदि कोई पदाधिकारी 2026 के चुनाव की तैयारी में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएंगे, तो उन्हें तत्काल बाहर किया जाएगा। इसी नीति के तहत यह कड़ा फैसला लिया गया।
बस्तर और नारायणपुर के पदाधिकारी बाहर
बस्तर जिले से जिला अध्यक्ष मयंक पटेल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, महासचिव केमेन्द्र ठाकुर और सचिव अनूप दास की सदस्यता समाप्त कर दी गई।
नारायणपुर जिले में जिलाध्यक्ष विक्रम हालदार, महासचिव इमरान खान समेत सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी समाप्त कर दी गई।
प्रशासन को भी दी जाएगी जानकारी
संगठन ने निर्णय लिया है कि दोनों जिलों के जनसंपर्क विभाग और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर यह जानकारी दी जाएगी। यदि कोई निष्कासित पदाधिकारी संगठन का परिचय पत्र या पद का दुरुपयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नई कार्यकारिणी की घोषणा
प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम कुरैशी ने बताया कि 7 अक्टूबर को बस्तर जिले की नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी, जबकि 9 अक्टूबर को नारायणपुर जिले की नई कार्यकारिणी बनेगी। इसमें सक्रिय और समर्पित पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
सक्रियता पर जोर
प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने साफ कहा कि संगठन में वही लोग बने रहेंगे जो पत्रकारों के अधिकारों और समस्याओं को लेकर ईमानदारी से काम करेंगे। निष्क्रिय और गैर-जिम्मेदार लोगों को किसी भी हाल में जगह नहीं दी जाएगी।
संगठन का दावा है कि वह अब तक पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग, पत्रकार परिवार सम्मान समारोह और पत्रकारों के अधिकारों को लेकर निरंतर सक्रिय रहा है।