बलौदाबाजार हिंसा की जांच में बड़ा मोड़: क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

Freelance editor Amardeep chauhan @ http://amarkhabar.com
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा प्रकरण ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित बघेल को रायपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बलौदाबाजार लाया जा रहा है, जहां उन्हें सीधे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं की गहन जांच के तहत की गई है। पुलिस पहले ही इस मामले में कई स्तरों पर कार्रवाई कर चुकी है और अब तक कुल 201 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह संख्या अभी बढ़ सकती है, क्योंकि प्रकरण से जुड़े कई पहलुओं की जांच अभी जारी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा की साजिश, भड़काऊ गतिविधियों और घटनाक्रम में विभिन्न भूमिकाओं को लेकर लगातार सबूत जुटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अमित बघेल की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही थी, जिसके बाद प्रोडक्शन वारंट के जरिए उन्हें बलौदाबाजार लाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
गौरतलब है कि अमित बघेल पहले से ही विवादों में रहे। महाराजा अग्रसेन और इष्ट झूलेलाल को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में रायपुर पुलिस ने पूर्व में उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। तेलीबांधा और सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक अन्य मामले में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है, जिसके चलते वे वर्तमान में रायपुर जेल में बंद हैं।
अब बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस इस पूरे प्रकरण में किसी भी स्तर पर ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आने वाले दिनों में जांच के साथ-साथ और भी बड़े खुलासे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।