Latest News

बरमकेला बीईओ का एक और कारनामा : बीईओ के लिये नियम कायदे का कोई ख्याल नहीं?

अमरदीप चौहान/अमरखबर:बरमकेला- बीईओ कार्यालय बरमकेला में आजकल एक से बढ़कर एक कारनामा देखने सुनने को मिल रहा है। कभी कोई गुमनाम पत्र आता है तो कभी और कुछ …
बीईओ साहब का आज एक और कारनामा सामने आया है। किसी प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिये उनका रायपुर जाना हुआ है तो महोदय अपने कार्यालय के वाट्सएप ग्रुप में लिख दिये हैं कि प्रशिक्षण अवधि में किशोर पटेल एबीईओ प्रशासनिक प्रभार में रहेंगे।

आपको बता दे की आज दिनांक तक बीईओ कार्यालय में किशोर पटेल नाम के कोई एबीइओ कार्यरत नहीं हैं तो ये किशोर पटेल एबीइओ कौन हैं जिन्हें प्रभार दिया गया है? जब उक्त नाम का कोई एबीइओ कार्यरत नहीं हैं तो कार्यालय के कर्मचारी और विकासखंड के अन्य कर्मचारी किसको प्रभारी समझेंगे और मानेंगे ?

बता दे की सहायक वि.खंड शिक्षा अधिकारी के  पद पर भर्ती करने क़ा अधिकार संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को है अगर बरमकेला में सहायक वि.खंड शिक्षा अधिकारी क़ा पद रिक्त है तो उस संबंध में पदों की पूर्ति हेतु लोक शिक्षण संचालनालय को भर्ती हेतु मांग पत्र भेजी जानी चाहिये न कि डी ई ओ या किसी अन्य उच्च अधिकारी द्वारा किसी शिक्षक संवर्ग को गैर शैक्षणिक कार्य हेतु नियुक्त किया जाना चाहिये।

अगर ये वही किशोर पटेल हैं जो हायर सेकंडरी स्कूल लिन्जिर में व्याख्याता हैं तो क्या उनको आधिकारिक रूप से एबीइओ बनाया गया है?

पूर्व डी ई ओ द्वारा किशोर पटेल के लिये अध्यापन कार्य के अतिरिक्त एबीइओ के कार्य हेतु 17/01/2024 को पत्र  जारी किया गया था न कि आदेश और उस पत्र में किशोर पटेल को एबीइओ बनाने के संबंध में उच्च अधिकारी संचालक डी पी आई संयुक्त संचालक आदि को किसी तरह पृष्ठांकित नहीं किया गया था अर्थात विभाग को इसकी कोई सूचना नहीं  दी गई थी |

किशोर पटेल व्याख्याता 13 और 14 नवंबर को आकस्मिक अवकाश में विशाखापट्नम गये हैं तो उनको प्रभार कैसे दिया गया है?

यदि बी ई ओ नरेंद्र जांगड़े ,किशोर पटेल को एबीइओ मानते हैं तो किशोर पटेल के अवकाश में रहने की जानकारी उन्हें होनी चाहिये थी वहीं किशोर पटेल अपने आपको एबीइओ मानते हैं तो उन्हें अपने अवकाश की जानकारी बीइओ नरेंद्र जांगड़े को देनी चाहिये थी तथा इन सबकी प्रविष्टि बीइओ कार्यालय की उपस्थिति पंजी में होनी चाहिये जबकि किशोर पटेल अपने अवकाश की जानकारी अपने प्राचार्य को दिये हैं इसका मतलब वे स्वयम को व्याख्याता ही मानते हैं एबीइओ नहीं और उनके प्राचार्य को बिना सूचना दिये एबीइओ क़ा प्रभार देना सर्वथा नियम के विपरीत है और बीइओ नरेंद्र जांगड़े द्वारा लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही है।

अगर उनको प्रभार देना ही था तो एक दो दिन पहले लिन्जिर प्राचार्य के नाम किशोर पटेल को कार्यमुक्त करने का कोई लेटर देना था जबकि ऐसा कोई लेटर प्राचार्य को नहीं दिया गया है।

किसी कार्यालय या संस्था के मुखिया को अगर कभी अवकाश या प्रशिक्षण में जाना होता है तो वो अपने ही कार्यालय के किसी वरिष्ठ कर्मचारी को अपना प्रभार देकर जाते हैं। लेकिन बीईओ महोदय अपने कार्यालय के किसी वरिष्ठ को प्रभार नहीं देते बल्कि किशोर पटेल व्याख्याता को एबीइओ मानते हुये प्रभार देते हैं जबकि वो दूसरी संस्था के व्याख्याता हैं |

अगर विकासखंड के शिक्षा विभाग के मुखिया ही नियमों का पालन नहीं करते तो अन्य कर्मचारियों को अनुशासित रहने को कैसे कहा जा सकता है।

पढ़िए क्या कहते हैं बीईओ

कार्यालय के अधिकारी प्रशिक्षण अथवा अवकाश में होने पर अपने समकक्ष अधिकारी को प्रभार सौंपना होता है। चूंकि बीईओ कार्यालय में तीन तीन एबीईओ का पद रिक्त है एवं किशोर पटेल व्याख्याता को डीईओ द्वारा शालेय दायित्वों के अतिरिक्त कार्यालयीन कार्य के सहयोग के लिए प्रभारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित भी किया गया है इसलिए उन्हें प्रभार दिया गया है।

नरेंद्र जांगड़े विकासखंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला

पढ़िए क्या कहते हैं डीईओ…

किशोर पटेल ब्याख्याता लिंजीर होने के साथ-साथ यू-डाइस के जिला नोडल प्रभारी हैं उन्हें पूर्व बीइओ के कार्यकाल से एबीइओ का प्रभार सौंपा जाता रहा है। उनके छुट्टी में होने के बावजूद उन्हें प्रभार दिया जाना गलत है। श्री किशोर बीइओ कार्यालय के साथ-साथ अपने विषय का अध्यापन भी करना चाहते है इसीलिए उन्हें पूर्ण रुप से बीइओ कार्यालय के लिए कार्यमुक्त करने के लिए नहीं कहा जाता।

एल पी पटेल जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़

पढ़िए क्या कहते हैं प्राचार्य

पिछले शिक्षा सत्र में प्राप्त हुआ था, लेकिन नवीन शिक्षा सत्र में विद्यालय में  कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुनः एबीइओ नियुक्ति का आदेश  प्राप्त नहीं हुआ है। नहीं, अभी वर्तमान में व्याख्याता ही हैं। कार्यमुक्त करने हेतु किसी प्रकार की लिखित जानकारी नहीं दी गई है।

कदम पटेल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंजीर

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button