बरमकेला जनपद पंचायत की अध्यक्ष बनी कांग्रस की डॉ. विद्या किशोर चौहान,भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता में झड़प, गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा नेता और कार्यकर्ता

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव के गहमा-गहमी में के बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे बरमकेला जनपद पंचायत के अध्यक्ष कांग्रस की उम्मीदवार डॉक्टर विद्या किशोर चौहान एक वोट से जीत गई है। नवगठित जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ में हुए इस चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया। डॉ. विद्या किशोर चौहान को कुल 13 मत प्राप्त हुए, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा समर्थित दीपमाला जांगड़े को 12 मत मिले। इस करीबी मुकाबले में कांग्रेस ने एक मत के अंतर से जीत हासिल की। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं। डॉ. विद्या किशोर चौहान की इस जीत को कांग्रेस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
बरमकेला जनपद पंचायत के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता में झड़प हो गई। इस झड़प में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता यशवंत नायक और कैलाश नायक घायल हो गए हैं। कैलाश शकराजित नायक कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के भाई है। भाजपा नेता कैलाश नायक के साथ मारपीट करने वाले कांग्रेसी नेता सुशील नायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फिलहाल भाजपा नेता कैलाश नायक और दर्जन भर से अधिक भाजपा नेता व कार्यकर्ता वही मौके पर ही धरने पर बैठ गए हैं।