बंजारी मंदिर रायगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ रही घंटों जाम और परेशानी!

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ में भारी वाहनों की बेतरतीब आवाजाही और पार्किंग ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। खासकर शारदीय नवरात्रि के मौके पर बंजारी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को घंटों जाम और परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मुख्य समस्या
जिले में कोयला खदानों और उद्योगों से जुड़ी हजारों भारी गाड़ियां रोजाना चलती हैं। ये न सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं की वजह बन रही हैं, बल्कि सड़कों पर खड़े कर दिए जाने से यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। पुलिस और ट्रैफिक विभाग इन पर कार्रवाई करने से बचते दिख रहे हैं और केवल छोटे वाहनों पर ही नियम लागू करने तक सीमित हैं।
श्रद्धालुओं की मुश्किलें
नवरात्रि पर रायगढ़ समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बंजारी मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे समय में जब सड़कों को साफ और सुरक्षित रखना चाहिए, वहीं उल्टा भारी वाहनों की मनमानी पार्किंग से मार्ग घंटों बाधित हो रहा है। ट्रैफिक सिपाहियों की सीमित मौजूदगी के चलते समस्या और बढ़ गई है।
लापरवाही का नतीजा
रायगढ़ जिले में हर दिन औसतन एक व्यक्ति सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहा है। इसके बावजूद भी विभाग कड़े कदम उठाने से कतरा रहा है। जनता का सवाल है कि आखिर बड़े ट्रांसपोर्टर और औद्योगिक वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।
जनता की मांग
लोगों की मांग है कि पुलिस कप्तान के नेतृत्व में तुरंत एक योजना बनाकर भारी वाहनों की अव्यवस्था पर अंकुश लगाया जाए। हादसों वाले ब्लैक स्पॉट खत्म करने, अवैध पार्किंग रोकने और नियम तोड़ने वालों के वाहनों को जब्त करने जैसी सख्ती अब जरूरी है।