प्राथमिक विद्यालय कुंजेमुरा में दिया गया पूरक आहार (NHRCCB)
तमनार दिनांक 27/2/2024/। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा तमनार विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय कुंजेमुरा में कक्षा पहिली से कक्षा पांचवीं तक के सभी अध्ययनरत बच्चों को पूरक आहार के रूप में केला, अंगूर और बालूशाही मिठाई का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय में प्रतिदिन मध्यान्ह समय में शासकीय योजना के मुताबिक गर्म स्वादिष्ट भोजन दिया जाता है।जब ब्यूरो के पदाधिकारी विद्यालय में पहुंचे तो वहां पदस्थ कार्यरत शिक्षकों ने इनका पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया।भोजन व पूरक आहार वितरण के पूर्व विद्या दायिनी मां सरस्वती की पूजा वंदना की गई।राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल ने ब्यूरो के माध्यम विगत वर्षों में किये गये कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उन्होंने शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण भी किया और कहा कि यहां के शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा विकसित कर रहे हैं।कक्षों को सुसज्जित करके आकर्षक बनाया गया है। पटेल ने बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में बातचीत की, कहा कि बच्चों का शैक्षणिक स्तर बहुत ही अच्छा है। संभाग अध्यक्ष सरस्वती पटनायक ने प्रधानमंत्री न्यौता भोज कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समुदाय को विद्यालय से जोड़ने का यह कार्यक्रम है।इससे विद्यालय के प्रति अपनेपन की भावना जागृत होती है।अतिरिक्त पोषण आहार से भोजन के पोषक मूल्य में बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे बच्चों के अपेक्षित शारीरिक विकास संभव होंगे।शिक्षकों ने धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जन-जन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का मानवतावादी कार्य कर रहा है।स्वयं के धन लगा कर ब्यूरो के नाम से जनसेवा करना आश्चर्यजनक और प्रशंसनीय अनुष्ठान है।निष्काम भाव से कार्य करने वाले ऐसे लोग विरले ही होते हैं।इस अवसर पर ब्यूरो के ब्लाक अध्यक्ष पेयूष पटनायक,विद्यालय की प्रधान पाठक कुसुमलता पटेल,शिक्षक सुनीता भगत,दुरपति चौधरी,सावित्री महंत,उमा,बैजंती सहिस,रामकुमारी नाग और विद्यार्थी उपस्थित थे।