Latest News
प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला टाँगरघाट मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस

अमरदीप चौहान/अमरखबर:तमनार। तमनार तहसील अंतर्गत प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला टाँगरघाट मे हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया एवं शपथ ग्रहण किया गया। मा. शा. के प्रधान अध्यापक तेजराम चौहान के द्वारा संविधान के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ मे प्रा. शा. के शिक्षक अजय पटनायक के द्वारा संविधान शपथ करवाया गया।
अंत मे योग शिक्षक केशव प्रसाद चौहान के द्वारा संविधान के बारे मे बच्चों को जानकारी दिया गया। इसके साथ ही स्कूल के अन्य स्टाफ नायक सर, खम्हारी सर, प्रधान पाठक राठिया सर,खंडाईत सर,लकड़ा मैडम सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

