ग्राम पंचायत में सामाजिक आंकेक्षण पर ग्राम सचिव बेखबर.. कैसे होगी पारदर्शिता!!

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कामोंसीनडांड़ में पिछले तीन दिनों से सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया जारी है। सरकारी योजनाओं और अभिलेखों की बारीकी से जांच की जा रही है। लेकिन इस बीच सबसे हैरान करने वाला तथ्य यह सामने आया है कि पंचायत सचिव को ही इस कार्यवाही की कोई जानकारी नहीं है।
मीडिया टीम से फोन पर बातचीत में पंचायत सचिव धनेश्वर सिदार ने साफ शब्दों में कहा—
“मुझे मेरे पंचायत कमोंशीनडांड़ में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण की कोई जानकारी नहीं है।”
सचिव की इस अनभिज्ञता ने प्रशासनिक पारदर्शिता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जब सचिव तक ही सूचना नहीं पहुंच पा रही, तो फिर आम जनता तक सही जानकारी कैसे पहुंचेगी? जबकि नियमानुसार सामाजिक अंकेक्षण की पूरी प्रक्रिया से जुड़े विवरण समय पर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को उपलब्ध कराना अनिवार्य है, ताकि जांच पूरी तरह पारदर्शी हो सके।
फिलहाल अंकेक्षण टीम की कार्यवाही जारी है, लेकिन सचिव की गैर-भागीदारी इस पूरे प्रकरण को चर्चा का विषय बना रही है।