पेलमा जंगल में तस्करों पर वन विभाग की बड़ी चोट: खैर लकड़ी से भरा पिकअप धराया!”

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार: वन विभाग की तमनार रेंज टीम ने लकड़ी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक सनसनीखेज कार्रवाई की है। पेलमा जंगल के घने अंधेरे में अवैध खैर लकड़ी की तस्करी कर रहे पिकअप वाहन (क्रमांक CG13AT 8758) को धर दबोचा गया। वाहन में भारी मात्रा में कच्ची खैर लकड़ी लदी थी, जिसे तस्कर रात के अंधेरे में ठिकाने लगाने की फिराक में थे।

वन विभाग की सतर्कता और तेज-तर्रार कार्रवाई ने तस्करों की कमर तोड़ दी। सूत्र बताते हैं कि पेलमा क्षेत्र लंबे समय से लकड़ी तस्करी का गढ़ बना हुआ है, जहां ऐसी घटनाएं कोई नई बात नहीं। लेकिन इस बार वन विभाग ने तस्करों को सबक सिखाने का पक्का इरादा दिखाया है।

अब जांच का दायरा बढ़ रहा है। सवाल गूंज रहे हैं- यह लकड़ी कहां से आई? इसे कहां ले जाया जा रहा था? और इस गोरखधंधे के पीछे कौन बड़ा मास्टरमाइंड है? वन विभाग ने इस मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है, और तस्करों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी है।

यह कार्रवाई तमनार वन विभाग के लिए एक बड़ी जीत है, जो जंगल लुटेरों को साफ चेतावनी देती है- अब जंगल की हर हरियाली पर वन विभाग की पैनी नजर है! आगे की कार्रवाई और खुलासों का इंतजार कीजिए।
अपडेट्स जल्द!