पुसौर में नर्सिंग कॉलेज की घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के लगातार विकास कार्यों की छक्के पे छक्का हो रहा प्रमाण…..बलबीर शर्मा
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250109-wa00102013714713620242377-886x1024.jpg)
रायगढ़ विधानसभा में सभी तरफ उनके विकास कार्यों के बेहतरीन शुरुआत देखने को मिल रहा है…. श्याम गुप्ता
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250109-wa00081592626190010906773.jpg)
ओपी भईया के विकास कार्यों के पहल से पूरी तरह संतुष्ट हूँ…. हिमांशु चौहान
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/img-20250109-wa0009381118153303183631-694x1024.jpg)
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ /छत्तीसगढ़ सरकार को 1 साल हुए हैं गजब के आंकलन का दौर चल रहा है जहां छत्तीसगढ़ सरकार ने किए गए वादे को जमीनी स्तर पर निभाना शुरु कर दिया है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की सरकार वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के बेहतरीन नेतृत्व में जो रायगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों के काम दिखने शुरू हो गए है रोड के जाल बिछाने शुरू हो गए हैं पुल की बात हो सामुदायिक भवन की बात हो स्कूल की बात हो बड़े बड़े युवाओं छात्र छात्राओं के कैरियर के लिए नालन्दा प्रयास अभी पूसौर में नर्सिंग कॉलेज की घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी के 2 साल के भीतर अनगिनत विकास कार्यों की सौगात देने की बात पूरी तरह से जमीनी स्तर पर सच होते दिखाई दे रही है हाँ विपक्ष तो कुछ ज्यादा चाहने वालों की होड़ सी भी लगी है उन्हें बदनाम करने की फोन नहीं उठाने की बात हो या कार्यकर्ताओं के नाराजगी की बात को लेकर जिसमे बरिष्ट नेता बलबीर शर्मा जी ने कहा कौन क्या बोल रहा है उसे नजरअंदाज करते हुए ओपी बेटा लागातार विकास कार्यों की छक्के पे छक्का मार रहे हैं उनके सीधा कथन है मैं विकास का वादा किया हूँ जनता ने मुझे भारी मतों से विजयी बनाया है उनके मेरे ऊपर विश्वास करना ही मेरी ताकत बन गई है वहीं भाजपा सक्रीय सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा कि हमारे लाडले विधायक भाई ओपी चौधरी जी हर क्षेत्र में विकास कार्य को करवाना शुरू कर दिए हैं पूरे गुणवत्ता के साथ ये उनके नियत को प्रमाणित कर रहा है भाई के राजनीति कैरियर बहूत ही उज्जवल है मैं उन्हें आगे मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक के बेहतरीन सफर तय हो शुभकामनाएं देता हूँ क्योंकि ओपी है तो मुमकिन है वहीँ ग्राम पंचायत एकताल के सरपंच भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु चौहान ने कहा कि ओपी भईया के द्वारा किये जा रहे मात्र1 साल के भीतर विकास कार्यों से मैं बहूत संतुष्ट हूँ वो बहुत विकास कार्य करेंगे ये अब दिखने लगा है सबको हमारे एकताल पंचायत में भी उनकी घोषणा हो चुकी हैं जिससे जनता संतुष्ट हैं l