Latest News
पुसौर तहसीलदार ने रायगढ़ के इस अखबार को किया नोटिस जारी

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। रायगढ़ के एक प्रतिष्ठित अखबार को तहसीलदार पुसौर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस जारी कर अपने अखबार में तहसील पुसौर के खिलाफ प्रकाशित समाचार का खंडन प्रकाशित के आशय से नोटिस जारी किया है ।
वही तहसीलदार की माने तो उपरोक्त प्रकाशित समाचार आधारहीन, तथ्यहीन तथा भ्रामक है इसलिए ऐसा समाचार प्रकाशित करने के कारण पूरे तहसील कार्यालय में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों की छबि धूमिल हो रही है और सभी लोग मानसिक प्रताड़ित हो रहे है ।
तहसीलदार की माने तो अगर उक्त अखबार में अगर तहसील कार्यालय के पक्ष में खंडन प्रकाशित नही होता है या फिर उक्त समाचार के तथ्यों को शासन के समछ नहीं रखा जाता है। तो उक्त अखबार के प्रति कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।