Latest News

पुसौर की बेटी के आड़ में गंदी राजनीती बंद करें फर्जी नेता…. रेंशी श्याम गुप्ता सामाजिक कार्यकर्त्ता

युवाओं के बढ़ते अपराध के लिए नेता ही जिम्मेदार



रायगढ़ / आज जितने भी  अपराध से अशांति जिले में उत्पन्न हुई है उसके पुरे जिम्मेदार यहाँ के जिम्मेदार नेता है चाहे वो किसी भी पार्टी का रहे अपराध कहां से पैदा हों रहा है उसमें ध्यान किसी का नहीं दो चार आदतन बदमाशों के ऊपर कार्यवाई करके कई प्रमोशन होके चले गए पर अपराध से जिला भर चूका बस हम ताज़ा घटनाओ को लेकर चिल्लाते है फिर शांत हो जाते है लोग भूल जाते है यहीं हाल है पीड़ित व्यक्ति को न्याय पाने की चाहत उनके आसूं को ही नहीं जीवन सूखा देती है ये कथन वरिष्ठ मार्शल आर्ट कोच सामाजिक कार्यकर्त्ता रेंशी श्याम गुप्ता की है जो झारखण्ड बिहार ओड़िशा छत्तीसगढ़ के 3 लाख से ऊपर भारत की बेटियों को सेल्फ डिफेन्स की प्रशिक्षण देकर  अपने टीम के साथ उनके मनोबल बढ़ाने के अभियान अपनी भागीदारी निभाई है उन्होंने कहां की शासन प्रशासन अगर चाहे तो अपराध को लगाम दिया जा सकता है पर आज भी अपराध करने वाले को नेताओं के सरक्षण प्राप्त है ये नेताओं के झुण्ड हर जगह मिलेंगे जो अपनी दुकानदारी चलाने के लिए अपराधी पाल के रखते है पुसौर की बेटी के ऊपर शर्मनाक घटनाओ से सभी राजनीती दलों को एक मंच पर आकर कैसे युवाओं में बढ़ते अपराध के मूल जड़ को खत्म करने के बजाय राजनीति बयान बाजी करके अपने राजनीती गिरा हुआ स्तर के ब्यान कर रहे जब पावर में रहते है तो कंबल ओढ़कर ऐसी में सो जाते है उन्हें जिले में कोई समस्या नहीं दिखता बहुत दुःखद है आज का विकास इन्हें सिर्फ बिजली पानी रोड मकान ही दिख रहा अरे उसके भोग करने वाले जनता ही सुखी नहीं रहेगी तो वैसे विकास के क्या करेंगे कोई गली मोहल्ले गांव शहर के वॉर्ड नही बचे हैं जहाँ  24 घण्टे अवैध नशा न मिलता हो अपराध के मुख्य जड़ वहीँ है जहाँ जवान तो जवान नाबालिग बच्चे भी नशा के आदि होकर टुकड़ी गैंग बनाकर घूम रहे हैं इसे कौन रोकेगा जनता के पैसे से तनख्वाह लेने वाले नेता अधिकारी अगर चाह ले तो अपराध गायब हो जाएगा यही कड़वा सच है जनता हताश परेशान हैं मुझे गर्व है की कम से कम अपनी ओकात से ज्यादा बिना किसी पावर पद में रहे  बेटियों के आत्मबल को मजबूत करने अभियान चलाता हुँ पुसौर में भी2012 1000 एक हजार बेटियों के मनोबल बढ़ाने उन्हें प्रोत्साहित करने मार्शल आर्ट्स प्रक्षिक्षण कार्यक्रम कराए हैं कुछ भगवान रूपी व्यक्तित्व भी आगे आ जाते हैं सहयोग के लिए मेरी प्रयास होगी ये अभियान न रुके फिर शुरू हो प्रयास करूंगा शासन प्रशासन को चाहिए हर बालिकाओं के स्कूल मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक की शिक्षा कर्मी के जैसे भर्ती ले सरकार तब बेटियों के आत्मबल को चाइना जपान की तरह बढ़ाने में हम कामयाब होंगे  l

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button