रायगढ़ के चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया कापू थाना में अटैच
सीआईटी ट्रेनिंग में नहीं जाने के लिए कर रहे थे बहानेबाजी

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। चार पुलिसकर्मियों ने ट्रेनिंग को टालने के लिए कई तरह के बहादे बनाए जो उनको महंगा पड़ गया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने चारों को कापू थाने में अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि जब भी सीआईटी ट्रेनिंग के लिए उनका नाम आया तो उन्होंने कुछ न कुछ बहाना बनाकर इसे टाल दिया। पुलिसकर्मियों की क्षमताओं और उनके एटीट्यूड में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विभाग बीच-बीच में सीआईटी ट्रेनिंग का आयोजन करता है। प्रदेश भर से आरक्षकों, प्रधान आरक्षकों को इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनना पड़ता है।
पुलिस विभाग में यह ट्रेनिंग करना अनिवार्य है। रायगढ़ पुलिस के चार कर्मचारियों ने ट्रेनिंग में न जाने के लिए बहाना बनाया जिस पर एसपी दिव्यांग पटेल ने कार्रवाई कर दी। घरघोड़ा थाने के प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, यातायात थाने के प्रधान आरक्षक, आरक्षक जितेंद्र डनसेना और कोतरा रोड थाने के आरक्षक रविशंकर सिंह को कापू थाने में अटैच कर दिया है। शनिवार को इसका आदेश जारी किया है।
बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिले के लिए आए नामों में से बहुत कम ने ट्रेनिंग ज्वाइन की। यह ट्रेनिंग दो-तीन महीने की होती है। ये कर्मचारी बेहद लंबे समय से जमे हुए थे जिनको नियमों का डर नहीं है। एसपी ने पड़ताल की तो पता चला कि इन्होंने झूठा बहाना बनाकर ट्रेनिंग में जाने से इंकार किया।