Latest News

पुलिस ने दो नकबजनी मामलों का किया पर्दाफाश,2 अपचारी बालकों सहित 6 शातिर चोरो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

अमरदीप चौहान/अमरखबर:बरमकेला:- थाना बरमकेला के ग्राम लेंधरा निवासी हरिशंकर पटेल के द्वारा दिनांक 09/10/24 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर के द्वारा बीती रात को उसके घर के पीछे की दीवार फांद कर कमरे के अंदर रखे दो अलमारी के लॉक को तोड़कर सोने का एक नग हार ,सोने का एक नग माला ,सोने का मंगल सूत्र ,सोने का कान का टॉप्स ,चांदी का एक नग पैरपट्टी ,चांदी की अंगूठी, चार नग 6 नग बिछिया और नकदी रकम 35000 चोरी किया गया है l इसीप्रकार दिनांक 13/10/24 को ग्राम कुम्हारी के रामसिंह पटेल के द्वारा अपने सूने मकान से दिनांक 7/10/24 से 10/10/24 के मध्य चांदी के दो गिलास, चांदी की कटोरी, विष्णुजी की मूर्ति, चांदी की दो छोटी मूर्ति, कांसे के दो लोटा, थाली ,एक पीतल की थाली, दो गघरा व पीतल का बाल्टी ,सीसीटीवी का डीवीआर तथा नगदी रकम ₹1000 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी l थाना प्रभारी बरमकेला के द्वारा दोनों प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(4)335 (A)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया lप्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल ,उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा थाना प्रभारी बरमकेला को तत्काल टीम बनाकर चोरी हुए माल एवं चोरों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया lथाना प्रभारी बरमकेला सउनि विजय गोपाल के द्वारा पुलिस का तीन टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ प्रारम्भ किया गया l



इसी दौरान विक्रम भट्ट, सरवन भट्ट निवासी देवारपारा सारंगढ़ व जगबीर देवार निवासी जोगनीपाली थाना सराईपाली से मुखबीर सूचना के आधार पर पूछताछ करने पर विक्रम भट्ट ,सरवन भट्ट के द्वारा ग्राम लेंधरा में घटना दिनांक को सूने मकान की दीवार को फांद कर कमरे के दरवाजा को तोड़कर अपने अन्य साथी दीनू वैष्णव निवासी लिमगांव, एक अपचारी साथी के साथ घटना को अंजाम देना तथा कमरे में रखे दो अलमारी के लाक को तोड़कर 1 सोने का हार 1 मंगलसूत्र 1 सोने का माला 1 नग पैर पट्टी चांदी का 4 नग अंगूठी 6 नग बिछिया नगदी रकम ₹35000 को चोरी करना बताया l आरोपी विक्रम भट्ट से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने ग्राम कुम्हारी के सूने मकान से अपने साथी जगबीर देवार, दीनू वैष्णव एवं दो अन्य अपचारी बालकों के साथ चैनल गेट के कुंडी को काटकर कमरा के ताला को तोड़कर कमरे में रखे चांदी के 2 गिलास, चांदी के कटोरी ,भगवान विष्णु की मूर्ति, चांदी की 2 छोटी मूर्ति, कांसे का 2 लोटा, 2 थाली ,1पीतल की थाली ,2नग गघरा ,पीतल का बाल्टी ,सीसी कैमरा के लगे डीवीआर को चोरी करना स्वीकार किया जिसपर आरोपी विक्रम भट्ट, सरवन भट्ट से चोरी किए सोने चांदी के आभूषण ,नकदी रकम ₹1000, आरोपी दीनू वैष्णव तथा दूसरे प्रकरण के आरोपी जगबीर देवार से चांदी का 2 नग गिलास, चांदी का कटोरी ,चांदी की मूर्ति विष्णु भगवान की मूर्ति एवं अन्य सामान तथा घटना मे प्रयुक्त 2 मोटर सायकल को जप्त किया गया एवं घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा गया l

उक्त कार्यवाही में सउनि विजय गोपाल थाना प्रभारी बरमकेला एवं टीम में शामिल सउनि चित्रांगन चंद्र प्रधान आर. विजय यादव झटक्रांति सिदार आर, दिनेश चौहान कन्हैया चौहान मिनकेतन पटेल बिहारी साहू सूरज सिदार सभी का विशेष योगदान रहा l

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button