पालीघाट में सार्वजनिक गणेश उत्सव पूजा समिति द्वारा गणेश उत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक डांस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
तमनार ब्लॉक के स्थित पालीघाट में सार्वजनिक गणेश उत्सव पूजा समिति द्वारा गणेश उत्सव के दूसरे दिन रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक डांस कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा गया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। इसमें छोटे-छोटे बच्चे अत्यंत प्रतिभावान हैं। वहीं जिले एवम् अन्य जिलों से प्रतिभागियों ने के लगभग दर्जनों डांसर ने नृत्य, नाटक एवं रिकॉडिग नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। प्रतियोगिता को दो भागों मे विभाजित किया गया था। प्रथम 14 वर्ष से नीचे और 14 वर्ष से ऊपर। इस अवसर पर पालीघाट के राजेंद्र शर्मा, मिंकेतन बेहरा, परमानंद शर्मा,शुभासिश मिश्रा, राजू निषाद, झगर सिंह पटेल, राधे पटेल, नीलकांट श्रीवास, गोपाल प्रधान, इंद्रजीत साहू, चीकू महराज, गुड्डू प्रधान, दुलामणि गुप्ता, हरगोविंद पटेल, सोनू बेहरा, बबलू पटेल, शेखर बेहरा, अंकित मिश्रा,आदि गणमान्य गण उपस्थित रहे। ::::::::::
इनको किया गया पुरस्कृत::::::
सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओवरऑल वहीं सीनियर ग्रुप में 12000 रुपए प्रथम प्रतिभा डांस ग्रुप भिलाई , 8000 रुपए द्वितीय-बम्लेश्वरी डांस ग्रुप महासमुंद,5000 रुपए तृतीय-मोहिनी डांस ग्रुप कलमा चंद्रपुर।
जूनियर डांस ग्रुप में 7000रुपए प्रथम-किंजल गुप्ता पुसौर, 5000रुपए द्वितीय-सीता गीता हीरापुर, 3000रुपए तृतीय-राजनंदिनी शिवरीनारायण, ।