Latest News
पानी में डूबा हाथी, विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने की संभावना!

अमरदीप चौहान/अमरखबर:धरमजयगढ़ / कोरबा। इस वक्त की एक बड़ी खबर वनमंडल धरमजयगढ़ से लगे कोरबा वनमंडल से निकल कर सामने आ रही है जहां एक हाथी का शव पानी में तैरता पाया गया है बताया जा रहा है कि गीतकुंवारी के डेम की यह घटना है सूत्रों के अनुसार एक हाथी 11 केबी के तार की चपेट में आ गया और पानी में डूब गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई बाद में हाथी का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️