पाझर नाला पुल की हुई मरम्मत, भारी वाहनों का आवागमन हुआ बहाल.. कुछ दिन तमनार-घरघोड़ा मार्ग में भारी वाहन दौड़े और यह PWD सड़क हो गया बदहाल!!
ईंधन और समय की बचत करके ट्रांसपोर्टर लोकल सिस्टम के सपोर्ट से हुए मालामाल!
बिजली के लिए कोयले की जरूरत बताते हुए स्थानीय अधिकारीयों ने दिया था अस्थाई रोड परमिशन!!
हर रात सैकड़ों ओवरलोड भारी वाहन चलने से इस कम क्षमता की सड़क का हुआ बुरा हाल!!!
PWD समेत स्थानीय जिम्मेदार प्रशासन को सड़क की मजबूती खत्म होने का नहीं है कोई मलाल!!!!
एक बार जब सड़क खराब हो जाए तो पीड़ित जनता को यहाँ कितनी बार चक्का जाम आंदोलन करना पड़ता है गारे आंदोलन के बाद सभी जानते हैं यहाँ का हाल!!!!!
अगले बारिश में आएगा सड़क का भयावह परिणाम
25 साल के इंतजार के बाद बनी इस सड़क का यह हाल करने के लिए पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट स्थानीय अधिकारी/शासन/प्रशासन/जन/लोकप्रतिनिधि/लोकल सिस्टम,ट्रांसपोर्टर/माइंस और गवर्नमेंट का धन्यवाद/आभार!!
तमनार से घरघोड़ा रुट में सड़क किनारे बसे सभी ग्राम पंचायत के प्रभावित ग्रामीणों को बहुत जल्द अच्छी सड़क मिलने की शुभकामनायें!!!