परसदा वाटरफॉल में नहाने और कूदने पर प्रतिबंध, पुलिस ने लगाया चेतावनी बोर्ड

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले से केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित परसदा वाटरफॉल में अब नहाने और ऊंचाई से कूदने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय हाल ही में बलौदाबाजार जिले में एक युवक के 40 फीट ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद लिया गया है। रायगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाटरफॉल पर चेतावनी बोर्ड लगाया और नियमित गश्त शुरू कर दी है, जिसके चलते यह पर्यटन स्थल अब सूना पड़ा है।
बरसात के मौसम में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर परसदा वाटरफॉल हर दिन सैकड़ों पर्यटकों को आकर्षित करता था। लोग यहां पिकनिक मनाने, सैर-सपाटे और रोमांच के लिए पहुंचते थे। कई पर्यटक ऊंचे पहाड़ों या पास के पेड़ों से झरने में कूदकर स्टंट करते थे, जबकि कुछ लोग शराब का सेवन करते भी देखे जाते थे। इन गतिविधियों के जोखिम को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाया है।
पुलिस ने दो दिन पहले केराझर-परसदा वाटरफॉल पर पहुंचकर वहां नहा रहे लोगों को समझाइश देकर हटाया और चेतावनी बोर्ड स्थापित किया। खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऊंचाई से पानी में कूदना खतरनाक है, इससे गंभीर चोट या जान का जोखिम हो सकता है। पुलिस अब इस क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग कर रही है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह कदम पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है।