पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की रायगढ़ इकाई की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

रायगढ़ | फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों और संगठनात्मक मजबूती को लेकर पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ इन दिनों पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चला रहा है। प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव के निर्देशानुसार संगठन की सभी जिला इकाइयों में सक्रियता बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में जिला इकाई रायगढ़ की वर्चुअल बैठक 17 नवंबर को शाम 7:30 बजे आयोजित की गई, जिसमें संगठन से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पत्रकार सुरक्षा कानून, सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार पर हुई विस्तृत चर्चा
बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर फोकस रहा—
1. पत्रकारों की सुरक्षा
सदस्यों ने राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून की अनिवार्यता को दोहराते हुए सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की। बैठक में यह चिंता भी सामने आई कि जिले के कई पत्रकार दैहिक, आर्थिक और प्रशासनिक दबावों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में एक सशक्त सुरक्षा कानून समय की आवश्यकता है।
2. सदस्यता एवं आजीवन सदस्यता अभियान
प्रदेशभर में चल रहे सदस्यता अभियान के तहत यह स्पष्ट किया गया कि—
“केवल पूर्व कार्डधारी एवं सक्रिय सदस्यों को ही आजीवन सदस्यता की पात्रता दी जाएगी।”
इस नियम का उद्देश्य संगठन में पारदर्शिता और प्रामाणिकता बनाए रखना है। साथ ही नए सदस्यों को भी संगठन के दिशा–निर्देशों और पात्रता मानकों की जानकारी साझा की गई।
3. आगामी रणनीति और जिला इकाई का सशक्तिकरण
मीटिंग में तय किया गया कि पत्रकार महासंघ रायगढ़ जल्द ही—
हर ब्लॉक स्तर पर संवाद बैठकें
पत्रकार सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
सदस्यता सत्यापन
और संगठनात्मक प्रशिक्षण सत्र
आयोजित करेगा, ताकि जिले की पत्रकारिता अधिक संगठित, सुरक्षित और मजबूत हो सके।

प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों पर बढ़ी गति
बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की पहल से संगठन में नई ऊर्जा आई है। जिला स्तर पर सक्रियता बढ़ी है और सदस्यता प्रक्रिया भी अधिक पारदर्शी व व्यवस्थित हुई है।
सदस्यों की उपस्थिति और सहभागिता उल्लेखनीय
वर्चुअल बैठक में रायगढ़ इकाई के अधिकांश पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य, ब्लॉक प्रतिनिधि तथा युवा पत्रकार शामिल रहे। सभी ने अपने सुझाव और अनुभव साझा करते हुए संगठन के मजबूत भविष्य की दिशा में योगदान दिया।
बैठक में उठी मुख्य बातें—संक्षेप में
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवश्यकता पर जोर
सक्रिय एवं पूर्व कार्डधारी पत्रकारों को ही आजीवन सदस्यता
सदस्यता सत्यापन प्रक्रिया को और मजबूत करने पर सहमति
जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आगामी बैठकों की रूपरेखा
प्रेस स्वतंत्रता और पत्रकार हितों की रक्षा पर सामूहिक संकल्प
यह बैठक पत्रकार महासंघ की सतत मुहिम का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है, जो आने वाले समय में जिले की पत्रकारिता को अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।