पत्थलगांव में दिवंगत डमरूधर यादव को श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नम आंखों से यादें साझा कीं

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम जशपुर, 15 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के पत्थलगांव में महाकुल समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डमरूधर यादव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। हाल ही में गणेश विसर्जन हादसे में निधन होने वाले डमरूधर जी की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने नम आंखों से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “समाजहित में डमरूधर जी के साथ बिताए पल हमेशा याद रहेंगे। उनके महान व्यक्तित्व की यादें ताजा रहेंगी। समाज को देने वाले अमर होते हैं।” उन्होंने स्वर्गीय डमरूधर जी के समाज उत्थान में योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके जैसे समर्पित नेता समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय समाज बंधुओं और नेताओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। यह आयोजन महाकुल समाज द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें डमरूधर जी के जीवन और कार्यों पर चर्चा हुई।