Latest News
पड़ोसी पर मुर्गियों को जहर देने का आरोप, थाने में शिकायत
धरमजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरमार में एक ग्रामीण गणेश कुमार कुछ भरी और कुछ तडपती मुर्गियां लेकर थाने जा पंहुचा और अपने पड़ोसी पर मुर्गियों को जहर देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। गणेश कुमार के घर के पास चार पालतू मुर्गियों की मौत हो चुकी है और अन्य मुर्गी अधमरी हालत में मिली , जिसके बाद उसने जाने में अपने पड़ोसी के विरुद्ध मुर्गियों को जहर देने का संदेह बताते हुए शिकायत की है ।