पंच के चुनाव में सरकार बनाने जैसी घोषणा, उसके ट्रैक्टर के इस्तेमाल पर छूट का भी ऐलान और कई आकर्षक घोषणाऐं, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान, पढ़िए पूरी खबर

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़।। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज मतदान होना है। इससे पहले गांव में सभी प्रत्याशियों ने लोगों से वादे किए लेकिन कुछ पंच प्रत्याशियों का घोषणा पत्र सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। वादा ऐसा कि केजरीवाल भी पीछे छूट गए।
एक घोषणा पत्र रायगढ़ जिला के खरसिया विकासखंड के ग्राम नवागांव ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 के पांच प्रत्याशी का है। पढ़िए पूरी घोषणा पत्र –
1. पंच बनने पर 10000 रु का कढ़ाई दिया जायेगा दिनांक 30.03.2025 दिन रविवार को शाम 5 बजे से पहले ।
2. शादी होने पर 1 कट्टा प्लेटिनम दिया जायेगा। विवाह शुरु होने के 1 दिन पहले ।
3. छठ्ठी होने पर 10 किलो शक्कर दिया जायेगा। छठी होने के 1 दिन पहले ।
4. वार्ड क्रमांक 01 में किसी भी व्यक्ति का निधन होने पर उसके घर वालों को 50 कि चावल एवं 550 रु श्रध्दांजलि राशि के रूप में दिया जायेगा, दशकर्म होने के तीन दिन पहले ।
5. श्री सत्यनाराण भगवान की कथा मंदिर पूजा श्री त्रिनाथ मेला कथा पूजा करवाने पर 5 किलो आटा, 1 किलो गुड़ 5 दर्ज केला फल, 1 किलो साबुत चावल और बिना बांस वाला 1 पैकेट अगरबत्ती दिया जायेगा ।
6. हमारे थ्रेसर में धान मिसाई करने पर प्रति घंटा 200 कि छूट किया जायेगा ।
7. हमारे ट्रेक्टर में नागर जोताई करने पर प्रति घंटा 100 रु की छूट किया जायेगा।
8. हमारे ट्रेक्टर में धान लाने पर प्रति ट्राली 100 रु की छूट किया जायेगा।
9. हमारे ट्रेक्टर में कुनकुनी धान कुटवाने ले जाने पर ट्रेक्टर का भाड़ा निशुल्क रहेगा।
10. शादी में जाम डार लाने के लिये ट्रेक्टर निःशुल्क व्यवस्था करने कि जिम्मेदारी हमारी होगी ।
11. गांव में किसी भी व्यक्ति का निधन होने पर मुक्तिधाम तक लकड़ी ले जाने के लिये ट्रेक्टर का भाड़ा निःशुल्क रहेगा।
12. वार्ड क्र 01 में किसी के घर में किर्तन भजन संगीतमय रामायण होने पर हारमोनियम, तबला, डुग्गी मंजीरा और गायक को ले जाने का काम हमारा होगा।
13. वार्ड क्र 01 में पंच बनने पर प्राथमिक शाला से हाई स्कूल तक रोड़ को धूल रहित रोड़ बनवाने के लिये कलेक्टर तक बार बार आवेदन पहुंचाने का काम हमारा होगा।
14. वार्ड क्रमांक 01 में चुनाव हारने व जितने पर 02 नग दरी दिया जायेगा ।
15. पात्रता अनुसार सरकार की योजनायें जैसे की राशन कार्ड बनवाना, किसान सम्मान निधि बनवाना, पेंशन निराश्रित बनवाने की जिम्मेदारी हमारा होगा ।
16. पंच बनने के बाद उपसरपंच बनने पर नवागांव मोहल्ले में दारू बंद करवाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत से करवाने के बाद सभी को जानकारी के साथ सतर्क होने का मौका 2 साल का दिया जायेगा ताकि अपना काम धंधा बुढले उसके बाद पूर्ण रूप से दारु को बंद करवाने में सबसे बड़ा योगदान हमारा रहेगा।
अंत में एक शेर
पंच ऐसा दबंग चुनिए जिसकी विधायक सांसद सुने
पंच ऐसा न चुनिए जिसकी बोरिंग मिस्त्री भी न सुने