पंचायत सचिव ने आरटीआई कानून का बनाया मजाक , जवाब में दिया अनोखा जवाब
अमरदीप चौहान/अमरखबर:घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुडुमकेला में आरटीआई के जवाब में अनोखा जवाब दिया गया है। घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुडुमकेला का हमेशा से भ्रस्टाचार के मामले से गहरा नाता रहा है अनेको बार शिकायत और जाँच होते रहते है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है ग्राम पंचायत में किस कदर भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए आरटीआई का जवाब मैं छुट्टी का आवेदन दे दिया गया है बता दे की ग्राम पंचायत के सचिव केशव प्रसाद पटेल द्वारा आरटीआई के पैसे जमा करा कर जवाब में अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आवेदन पत्र कि कॉपी दिया गया है।
आवेदन पत्र में कोई आधिकारिक सील नहीं है ऐसे में संदेह दिखाई देता है कि पंचायत सचिव जानकारी देने से बचना चाहते है । बता दे कि आरटीआई का जवाब 30 दिनों में देने का प्रावधान है पंचायत सचिव का 30 दिनों में जवाब नहीं देना कई संदेह सवाल उठाता है। अब देखना होगा कि ग्राम पंचायत सचिव केशव पटेल द्वारा आरटीआई का जवाब के एवज में में 2 हजार लेने के बाद और किस किस प्रकार का जवाब दिया जाता है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️