नेटवर्क मार्केटिंग के बहाने स्वीपर से दुष्कर्म, दो साल से फरार आरोपी रांची से गिरफ्तार

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम जशपुर।
जिले में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर विश्वास जीतकर एक स्वीपर महिला से दुष्कर्म करने और उसे लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले फरार आरोपी नागेंद्र उरांव को जशपुर पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है। दो साल से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा यह आरोपी आखिरकार सटीक सूचना और योजनाबद्ध घेराबंदी के बाद कानून के शिकंजे में आ गया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब 17 अक्टूबर 2025 को सन्ना थाना में 35 वर्षीय पीड़िता—जो जशपुर के एक बालक आश्रम में स्वीपर के रूप में कार्यरत है—ने शिकायत दर्ज कराई। वर्ष 2023 में उसकी बड़ी बहन नेटवर्क मार्केटिंग की सेप शॉप कंपनी से जुड़ी हुई थी और इसके प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमाती थी। इसी दौरान बहन ने पीड़िता का परिचय कंपनी में डायमंड रैंक का दावा करने वाले नागेंद्र उरांव से कराया।
आरोपी ने कंपनी के प्रोडक्ट बेचने में “हर संभव मदद” का भरोसा देकर पीड़िता से नज़दीकियां बढ़ाईं। इसी भरोसे के सहारे वह अक्सर उसके घर आने-जाने लगा। सितंबर 2023 में जब वह पीड़िता के घर रात में रुका, तो शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी बार-बार यही वादा दोहराकर पीड़िता का शोषण करता रहा। इस दौरान महिला दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन नागेंद्र ने दोनों बार उसका गर्भपात करवा दिया।
पीड़िता को तब गहरा सदमा लगा जब उसे पता चला कि नागेंद्र पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। जब उसने शादी के अपने “वादे” पर जवाब मांगा, तो आरोपी उसे छोड़कर झारखंड स्थित अपने गांव भाग गया और संपर्क तोड़ दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर सन्ना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376 और बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज किया। वह घटना के बाद से ही लगातार फरारी काट रहा था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि नागेंद्र उरांव रांची में छिपा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम रांची भेजी गई। पुलिस ने उसके घर की घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया और जशपुर लाकर विधिवत गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा:
“महिलाओं से संबंधित अपराधों में जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है। नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर झांसा देकर शोषण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि चाहे दुष्कर्म का मामला सामाजिक रिश्तों में छल से जुड़ा हो या नेटवर्क मार्केटिंग जैसे नए तरीकों का दुरुपयोग — जशपुर पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान