नाबालिग घरेलू सहायिका से बार-बार दुष्कर्म करने वाला सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, पुलिस ने घर से दबोचा

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम जशपुर जिले में एक बेहद संवेदनशील और शर्मनाक मामले में पुलिस ने आखिरकार उस सरकारी स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर अपनी ही घर में काम करने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ कई महीनों तक छेड़छाड़ और बार-बार दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा था। आरोपी शिक्षक का नाम गिरधारी राम यादव है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता जुलाई 2024 से आरोपी के घर में रहकर घरेलू कामकाज करती थी और साथ ही जशपुर के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा भी है। आरोपी ने घर में अकेलापन का फायदा उठाते हुए कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और लगातार छेड़छाड़ की। डर और सामाजिक कलंक के कारण पीड़िता लंबे समय तक चुप रही, लेकिन आखिरकार 14 नवंबर 2025 को परिजनों के साथ थाना सिटी कोतवाली जशपुर पहुंचकर उसने पूरी आपबीती पुलिस को बताई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना सिटी कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74, 75, 64(2)(M), 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 6 व 8 के तहत बलात्कार और यौन उत्पीड़न का अपराध दर्ज किया गया। चूंकि आरोपी एक शिक्षक था और पीड़िता न सिर्फ नाबालिग थी बल्कि उसी के घर में रहकर काम भी कर रही थी, इसलिए यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया।
आरोप दर्ज होते ही शिक्षक गिरधारी राम यादव फरार हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर कई विशेष टीमें गठित की गईं। एक टीम सादी वर्दी में 24 घंटे उसके घर और मोहल्ले पर नजर रखे हुए थी, जबकि दूसरी टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थीं। तकनीकी टीम भी उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी रही।
आखिरकार रविवार देर रात जब आरोपी चोरी-छिपे कपड़े और पैसे लेने अपने घर पहुंचा तो सादी वर्दी वाली टीम ने उसे तुरंत धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि वह फिर से कहीं भागने की फिराक में था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सोमवार को उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया, “जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। इस मामले में फरार आरोपी को उसके घर से ही पकड़ लिया गया है। जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
इस घटना ने एक बार फिर समाज में बच्चों और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर जब अपराधी कोई शिक्षक ही हो, जिसे समाज गुरु मानता है, तो यह और भी दुखद हो जाता है। पीड़िता को काउंसलिंग और कानूनी सहायता मुहैया कराई जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट