नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने दी राजकिशोर मिरी के माता जी को विनम्र श्रद्धांजलि
32 साल पुराने शिष्य है मेरे राजकिशोर परिवारिक संबंध है मेरे…. श्याम गुप्ता
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ / वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक एवं नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के पदाधिकारी राजकिशोर मिरी के माता जी के दुखद निधन पर नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता, राष्ट्रीय संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार ,राष्ट्रीय पदाधिकारी हिमांशु चौहान, अनिरुद्ध गुप्ता,भास्कर गिरी,परमजीत सिंह भाटिया, संजय गुप्ता, कृष्णा प्रजापति, मनोज आदित्य, मुकेश जैन, सुमिता पटेल, जाग्योसिंह माझी, अक्षय गुप्ता, सुमित पटेल,सहित सभी पदाधिकारियों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी इस दुःख के बेला में राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा राजकिशोर मेरे 32 साल से ऊपर के परम शिष्य के साथ साथ हम उम्र होने के कारण मित्र भाई के परिवारिक संबंध रहे है माँ जगदम्बे दुर्गा माँ माता के पूण्य आत्मा को अपने चरणों में जगह दे गुरु घासीदास बाबा के आशीर्वाद मिलता रहे पूरे परिवार को दुःख के बेला में मातारानी शक्ति प्रदान करे।