नगर पंचायत घरघोड़ा में सीएमओ के नेतृत्व में मॉर्निंग विजिट, GVP प्वाइंट पर कार्रवाई।

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम नगर पंचायत घरघोड़ा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दीपिका भगत के नेतृत्व में आज सुबह लैलूंगा रोड व्यावसायिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक GVP (गंदगी युक्त स्थान) प्वाइंट पाया गया, जिस पर सफाई प्रभारी को तत्काल सफाई कराने एवं जुर्माना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ द्वारा क्षेत्र के दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को डोर-टू-डोर संपर्क कर गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने, कचरा खुले में न फेंकने, रिक्शा में नियमित रूप से कचरा देने तथा यूज़र चार्ज (सेवा शुल्क)
समय पर जमा करने के लिए समझाइश दी गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी किया जाएगा।
इस मौके पर ARI श्री लखनलाल साहू,PIU श्री अमन गुप्ता,सफाई प्रभारी श्री प्रकाश कुर्रे,कर्मचारी श्री किशोर पटेल तथा स्वच्छता दीदी श्रीमती सुशीला उरांव भी उपस्थित रहे।
नगर पंचायत द्वारा इस तरह की नियमित मॉर्निंग विजिट से स्वच्छता कार्यों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

http://अन्य अधिक खबरों के लिए क्लिक करें https://amarkhabar.com/