फर्जी अंकसूची पर नौकरी ज्वाइन करने वाले अभ्यर्थी! रायगढ़ पुलिस ने युवकों पर किया अपराध दर्ज!!

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़-साल 2022-23 में भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों मे भर्ती प्रक्रिया की गई जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा डाकपाल के पद के लिए ऑनलाइन दसवीं की अंकसूची व अन्य दस्तावेज जमा किए गए!! इसके बाद विभाग ने मेरिट लिस्ट के आधार पर छपरा बिहार के रहने वाले नरेंद्र कुमार सिंह, रंजीत माझी, आनंद भास्कर और अविनाश कुमार का चयन किया गया!! चयनित चारों विद्यार्थियों को अंकसूची की मूल प्रति लेकर सत्यापन के लिए बुलाया गया ताकि इनको नियुक्ति प्रदान की जा सके!!
चारों अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए दसवीं के अंक सूची में 98,99,97 और 96 प्रतिशत दर्ज था जिसका सत्यापन माध्यमिक शिक्षा मंडल इलाहाबाद और स्कूल से कराए जाने पर पता चला कि सभी अंक सूची फर्जी है!! डाकघर अधीक्षक नरेंद्र राजपाल ने इसकी सूचना रायगढ़ पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की पताशाजी में लग गई है।