धान खरीदी में सख्ती का संदेश: दूसरे का धान खपाने की कोशिश पड़ी भारी, 162 क्विंटल जब्त

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 16 दिसंबर 2025।
जिले में धान उपार्जन व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की चालाकी, फर्जीवाड़ा या नियमों से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में बंगुरसिया धान उपार्जन केंद्र पर सामने आए एक मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए लगभग 162 क्विंटल धान जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार बंगुरसिया निवासी किसान द्वारा शासन से प्राप्त टोकन के आधार पर धान विक्रय के लिए केंद्र पर धान लाया गया था। लेकिन जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि लाया गया धान संबंधित किसान के स्वयं के रकबे का न होकर किसी अन्य किसान का था, जिसे अपने नाम से खपाने का प्रयास किया जा रहा था। यह कृत्य धान उपार्जन से जुड़े नियमों और शासन के स्पष्ट निर्देशों का सीधा उल्लंघन है।
मामले की शिकायत मिलते ही फूड इंस्पेक्टरों द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई। अनियमितता की पुष्टि होते ही पंचनामा तैयार कर 162 क्विंटल धान की तत्काल जब्ती की गई। इस त्वरित कार्रवाई से उपार्जन केंद्रों पर गलत इरादों से आने वालों में हड़कंप मच गया है।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, दलाली या फर्जी तरीके से धान खपाने की कोशिश करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपार्जन केंद्र केवल वास्तविक किसानों के लिए हैं और किसी भी प्रकार की चालबाज़ी करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
प्रशासन ने यह भी संदेश दिया है कि जो किसान नियमों का पालन करते हुए ईमानदारी से धान विक्रय कर रहे हैं, उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। लेकिन यदि कोई व्यक्ति दूसरे किसान का धान अपने नाम से बेचने या व्यवस्था को गुमराह करने की कोशिश करेगा, तो उसे जब्ती, कार्रवाई और कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा।
यह कार्रवाई जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों के लिए स्पष्ट चेतावनी है कि नियमों से हटकर किया गया हर प्रयास तुरंत पकड़ा जाएगा और उस पर सख्ती से निपटा जाएगा।
समाचार सहयोगी नरेश राठिया