Latest News

धरमजयगढ़ ब्रेकिंग….. धरमजयगढ़ क्षेत्र के इस गांव में फैला डायरिया ….30 पेशेंट आए चपेट में…स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर

धरमजयगढ़ के ओंगना गांव में डायरिया का प्रकोप सामने आ रहा है,जो कहीं न कहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है ।
धरमजयगढ़ नगर से सटे करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव ओंगना में डायरिया ने खलबली मचा दी है,यहाँ ऐसा कहें तो शायद गलत नही होगा,गांव में लगातार उल्टी दस्त से ग्रसित ग्रामीण सामने आ रहे हैं। जो कहीं न कहीँ स्वास्थ्य विभाग के लिए भी भारी एक चुनौती बन गया है वर्तमान स्थिति में बताए अनुसार गांव में 30 लोग उल्टी-दस्त के जद में आ गए है।
बताया यह भी जा रहा हैं की पहले से यह बीमारी गांव को धीरे -धीरे अपने आगोस में ले रहा था जिसकी जानकारी शायद किसी को नही हो सकी परिणाम स्वरूप आज की स्थिति में करीब पूरा गांव चपेट में है ।बता दें,जब इस महामारी की जानकारी लोगों को हुई जब हालात बेकाबू समझ आया उसके बाद स्वास्थ्य अमला चौकन्ना हो गया और लगातार उपचार की व्यवस्था स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गांव में करा दी गई जहाँ फिलहाल जांच व उपचार जारी है ताकि बीमारी पर काबू पाया जा सके और संक्रमण पर पूरी तरह अंकुश लग सके ।
बहरहाल उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गांव में शिविर के माध्यम से जांच उपचार व मेडिसिन की पर्याप्त व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button